इस आइपीओ को खरीदने में जुटे लोग, ग्रे मार्केट के अनुसार तगड़ा लिस्टिंग की संभावना

नमस्कार दोस्तों अगर आप किसी कंपनी के आईपीओ में निवेश करने की सोच रहे है तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि आज एक ऐसी कंपनी का आईपीओ खुला है जिसे अधिकतम लोग जानते होंगे क्योंकि यह कंपनी मैनफोर्स कंडोम बनाती है। इस आईपीओ में पैसा लगाने का समय 25-27 अप्रैल तक है।

Mankind Pharma IPO News: दोस्तों Mankind फार्मा कंपनी का IPO (initial Public Offering) आज खुल रहा है। इस आईपीओ का साइज ₹4,326.36 करोड़ है और इसमें पैसा लगाने की अंतिम तिथि 27 अप्रैल 2023 तक है। यह आईपीओ पूरी तरह से OFS (ऑफर फॉर सेल) है।

Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।

Mankind फार्मा ने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹1026-1080 प्रति इक्विटी शेयर रखा है। अगर आप आइपीओ में निवेश किए होंगे तो आपको पता होगा कि हमे लॉट में खरीदनी होती है तो इस आईपीओ के एक लॉट में 13 शेयर आएंगे।

अब अगर आप इसमें निवेश करने की सोच रहे है तो आपको बता दूं की कम से कम एक लॉट खरीदना होगा जिसमें 13 शेयर होंगे मतलब की ₹14040 देंगे होंगे। यह आईपीओ NSE और BSE दोनों एक्सचेंज पे लिस्ट होगी।

आईपीओ का 50% हिस्सा QIBs ( क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स) के लिए रखा गया है। 35% हिस्सा रीटेल निवेशक के लिए रिज़र्व है और 15% इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए है।

IPO open date 25 April 2023
IPO Close date 27 April 2023
IPO Size₹4,326.36 करोड़
OFS ₹4,326.36 करोड़
Face Value ₹1
IPO Price Band₹1026-1080
Retail Quota 35%
QIBs Quota 50%
NII Quota 15%
Listing onNSE और BSE

Mankind फार्मा का प्रोडक्ट्स आपने इस्तेमाल किया होगा या फिर इस कंपनी की दवाई ली होगी। जैसे इसके कुछ खास प्रोडक्ट्स है प्रेगा न्यूज प्रेगनेंसी किट और मैनफोर्स कंडोम। कंपनी जेनरिक दवा पे ज्यादा ध्यान देती है।

Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।

An aspiring student formed and obsession with Investing and in a mission to solve your financial mystery and help you to achieve true freedom

Leave a Comment