अडानी के इस शेयर में पैसा लगाकर फंसे लोग, अभी और गिरेगा

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको अडानी ग्रुप के एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाला हूं जिसमें दो दिनों से लोअर सर्किट लग रहा है। जब से हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट आई है तब से ही अडानी के शेयर में गिरावट आई है। वैसे तो अडानी ग्रुप ने लाख कोशिश की है कि शेयर ना गिरे लेकिन असफल रही है।

Adani Stock News: आज मैं आपको अडानी ग्रुप की कंपनी Adani total Gas ltd के शेयर की बात करने वाला हूं। दरसल आज अडानी टोटल गैस का शेयर 5% से गिरकर ₹738.60 पे बन्द हुआ है। आज यानि की मगंलवार को दूसरा दिन शेयर में लोअर सर्किट लगा है। वैसे इस कंपनी का मार्च तिमाही में प्रॉफिट बढ़ा है।

Join WhatsApp Group Join
Join Telegram Group Join

इस महीने के 11कारोबारी दिनों में अडानी टोटल गैस का शेयर 8 दिन गिरा है। अगर आप हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट को देखें होंगे तो आपको पता होगा की अडानी की इस कंपनी के ऑडिटर पे सवाल उठाए गए थे। अब इस कंपनी के ऑडिटर ने रिजाइन कर दिया है।

अब आपको बता दू की अडानी ग्रुप के ऊपर आया हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट की जांच सुप्रीम कोर्ट ने SEBI (Securities Exchange Board of India) को दी है। जिसके बाद सेबी ने 6 महीने का समय मांगा है। वही पे एक्सपर्टस का भी मानना है की अभी के समय में अडानी टोटल गैस के शेयर में पैसा ना लगाए।

Adani Total Gas Share Fundamentals

Market Cap₹85,505 करोड़
PE Ratio (TTM)156.43
PB Ratio 29.07
ROE 20.40%
EPS (TTM)4.97
Debt to Equity 0.48
Face Value₹1
Div. Yield 0.03%

आज यानि की मगंलवार को अडानी टोटल गैस के शेयर का हाई प्राइस ₹777.45 रहा और लो प्राइस ₹738.60 पे बंद हुआ है। वहीं पे इस शेयर ने बीते एक साल ने नेगेटिव 69.08% का रिटर्न दिया दिया है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹4000 तक गया है और लो प्राइस ₹650 है।

ये भी पढ़ें –

Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।

An aspiring student formed and obsession with Investing and in a mission to solve your financial mystery and help you to achieve true freedom

Leave a Comment