नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसे फाइनेंशियल कंपनी के शेयर के बारे में बताने वाला हूं जोकि फाइनेंस की दुनिया में नंबर वन कंपनी है और इसे मार्च तिमाही में तगड़ा प्रॉफिट हुआ है और साथ में ₹30 का डिविडेंड भी देने का ऐलान की है।
Bajaj Finance Share News: फाइनेंसियल सर्विस वाली कंपनी बजाज फाइनेंस ने अपना मार्च तिमाही का रिजल्ट घोषित किया है। जिसमे कंपनी का प्रॉफिट काफी बढ़ा है। इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 30% से बढ़ा हुआ है और यह बढ़कर 3158 करोड़ रुपए पे पहुंच गया है। यहीं पिछले वर्ष के मार्च तिमाही से तुलना करे तो पिछले साल 2419 करोड़ रुपए का हुआ था।
क्वार्टर फोर के रिजल्ट के अनुसार कंपनी के नेट इंटरेस्ट इनकम में 28% की उछाल आई है और बढ़कर 7771 करोड़ रुपए पे पहुंच गई है। जबकि यहीं पिछले साल नेट इंटरेस्ट इनकम 6061 करोड़ रुपए हुई थी। इस साल नेट इंटरेस्ट इनकम का ऑपरेटिंग एक्सपेंस 34% रहा है और वही पिछले वर्ष की मार्च तिमाही में 34.5% थी।
बजाज फाइनेंस का ऑपरेशनल रेवेन्यू 11,359,59 करोड़ रुपए हुआ है। यहीं ऑपरेशनल रेवेन्यू पिछले साल 8626.06 करोड़ रुपए हुआ था। अभी के समय में बजाज फाइनेंस का नेट एनपीए 0.34% है।
शेयर में कल बुधवार को 0.32% की गिरावट आई है और शेयर की कीमत ₹6055.95 है। वहीं पे शेयर में पिछले एक महीने में 6.64% की उछाल आई है और इस बीच शेयर की न्यूनतम वैल्यू ₹552.70 थी। अब शेयर के एक साल का रिटर्न देखे तो नेगेटिव 16.36% का रिटर्न दी है और इस बीच शेयर का न्यूनतम स्तर ₹5222 रहा है और उच्चस्तर ₹7778 तक गया है।
ये भी पढ़े –
- एक्सपर्ट्स के अनुसार गिरने के बाद भी ₹2900 के पार जाएगा टाटा का यह शेयर
- Tata की यह स्मॉल कैप कंपनी देगी 250% का डिविडेंड, जानिए डीटेल्स
- इस शेयर ने 10 दिन के अंदर पैसा किया डबल, शेयर बना रॉकेट
- 8 Best Share market books in hindi | शेयर मार्केट बुक्स
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।