वैसे आप सभी को पता है की जवान फिल्म का रिलीज डेट आगे बढ़ा दिया गया है। कोई कह रहा है की प्रभाष की आने वाली फिल्म आदिपुरुष के रिलीज डेट कन्फर्म हो जाने से शाहरुख खान डर गए और आपने फिल्म का रिलीज डेट आगे बढ़ा दिया है।
वैसे इसी साल 2023 की शुरुआत में ही शाहरुख की फिल्म पठान (Pathaan) आई थी जो की एक बहुत शानदार रिकॉर्ड बना के गई है। 2023 के सबसे ज्यादा कमाने वाली अभी तक का फिल्म तो है ही, साथ ही भारत में पहले दिन ही सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी है। पठान ने पहले ही दिन 54 करोड़ का ओपनिंग किया था।

फिल्म का भारत में टोटल कमाई 500 करोड़ से ज्यादा हुआ था तो वही फिल्म वर्ल्डवाइड 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। यहां तक सलमान खान की फिल्म किसी के भाई किसी की जान (Kisi Ke Bhaai Kisi ke Jaan) भी रिकॉर्ड नहीं तोड़ा पाई।
ये भी पढ़े – क्या प्रभास से डर गए शाहरुख खान, जानिए रिलीज डेट टलने की वजह
बॉलीवुड मेगास्टार कहे जाने वाले सलमान खान की फिल्म महज 15 करोड़ से ओपनिंग की थी, और फ्लॉप भी हो गई। अब सोचने वाली बात ये है की आखिर बॉलीवुड किंग शाहरुख खान अपनी जवान फिल्म को लेकर इतना चिंतित क्यों है। जहां एक तरफ मोस्ट वेटेड फिल्म *आदिपुरुष* पुरुष का डेट कन्फर्म हुआ तो वही शाहरुख अपनी फिल्म को आगे बढ़ा दिए।
लेकिन अब तो शाहरुख के लिए और चिंता की विषय बन गई है द केरला स्टोरी। क्योंकि इस फिल्म में लव जिहाद और मुस्लिमों को बहुत नकरात्मक तरीके से दिखाया गया है और इसकी प्रमाणिकता के लिए फिल्म के अंत में कुछ फुटेज और विडियोज भी दिखाए गए है।
शाहरुख को डर है की कही हिंदू संगठन उनके फिल्म का विरोध न करने लगे।आपको बता दूं की द केरला स्टोरी महज दो दिन 20 करोड़ 53 लाख की कमाई की है। पहला दिन 8 करोड़ 3 लाख तो दूसरे दिन 12 करोड़ 50 लाख। फिल्म का बजट 28 करोड़ है। अनुमान है को फिल्म 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई करेगी। तो वही *जवान* फिल्म का बजट 220 करोड़ बताया जा रहा है।
शाहरुख का डर कहां जायज है, अपनी प्रतिक्रिया जरूर दें।
Thanku ❣️
Thanku ❣️
Keep it bhaiya ji🙏🏻
Thank you