Share market me invest kaise kare 2023

आज मेरे दोस्त ने मुझसे पूछा यार सूर्यभान मुझे शेयर मार्केट में इंवेस्ट करना है। तो सबसे पहले मैने उससे पूछा तुझे शेयर मार्केट में इंवेस्ट क्यों करना है। मैं ये जानना चाहता था कि उसे शेयर मार्केट के बारे में कहा से पता चला। वो शेयर मार्केट को ओर क्यों आकर्षित हो रहा था।

क्योंकि कुछ लोग होते है जो दूसरों को देखते है की उसने शेयर खरीदा और एक साल में अपना पैसा दोगुना तिगुना कर लिया। आप भी कॉमेंट में बताए की आपको स्टॉक मार्केट में क्यों निवेश करना है।

अगर आप रातों रात करोड़पति बनने की उम्मीद से शेयर मार्केट में आए है तो ये मार्केट आपके लिए नही है। लोग अक्सर सुनते है की उसका पैसा डबल हो गया तो मेरा भी हो जाएगा। तो फिर आप गलत सोचते है किसी का पैसा कितने दिनों या सालों मे हुआ इस चीज को कोई नही देखता है।

शेयर मार्केट से आप करोड़पति बन सकते है। पैसा दोगुना और सौ गुणा कर सकते है लेकिन इस बाज़ार से अमीर बनने के लिए सबसे बड़ी चीज है समय।

शेयर मार्केट में निवेश क्यों करे

लगभग सभी लोगो को लगता है कि शेयर बाजार पैसा छापने की मशीन है और लोग Scam 1992 वेबसरीज के डायलॉग्स सुन लिए है की शेयर मार्केट पूरे देश के पैसों की प्यास बुझा सकती है। वैसे ये बात बिलकुल सही है समझते है कैसे।

पैसा (₹) की purchasing power धीरे धीरे घटती जा रही है, आप खुद सोचिए जो चीज आपको 5 साल पहले ₹100 में मिलती थी क्या आज वही चीज ₹100 में मिल जाएगी। नहीं ना नही मिलेगी। तो इसको Inflation (महंगाई) कहा जाता है।

अब आप सोच पा रहें होगे की अगर आप पैसे को सेव करेंगे तो पैसा अपनी वैल्यू खोती जा रही है। तो अब आपका टारगेट होना चाहिए की जिस रेट से महंगाई बढ़ती है। उससे ज्यादा रेट से अपने पैसे को बढ़ाना है और ये सेव करके तो हो पाएगा नही। इंडिया में महंगाई 6-8% के रेट से बढ़ती है तो अगर आप अपना पैसा FD में निवेश करते है तो आपका पैसा inflation को भी beat नही कर रहा है।

अब आपको ऐसी जगह निवेश करना है जहां पे 10% से ज्यादा रिटर्न मिले। तो इसके लिए Mutual Funds और share market से अच्छी चीज तो हो ही नही सकती है।

शेयर मार्केट क्या है

शेयर मार्केट एक ऐसा मार्केट है जहां से आप शेयर, bonds और Commodities खरीद और बेच सकते है। इंडिया में प्राथमिक दो स्टॉक एक्सचेंज है।

  • NSE (National Stock Exchange)
  • BSE (Bombay stock Exchange

आप स्टॉक एक्सचेंज से डायरेक्ट शेयर नही खरीद सकते हो। इसके लिए आपको अपना डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाना पड़ता है। आज के समय में दोनो अकाऊंट ऑनलाइन एक साथ खुल जाता है। मेरा डीमैट अकाउंट Upstox के साथ है, आप चाहें तो नीचे दिए लिंक अपना अकाऊंट खोल सकते हैं।

Share market me invest kaise kare

सबसे पहले आप ये निर्धारित कीजिए कि आपको शेयर मार्केट में किन तरीकों से इंवेस्ट करना है। मैं आपको कुछ तारिका बताने वाला हूं। जिनसे स्टॉक मार्केट में निवेश कर सकते है।

  • Stocks/share – आपको डायरेक्ट किसी कंपनी के शेयर में तभी इंवेस्ट करना चाहिए जब आपके पास स्टॉक को एनालिसिस करने का समय हो। जब आप स्टॉक में निवेश करते है तब आपका स्टॉक कम से कम index fund को बीट करना चाहिए तभी वो आपको अच्छी इन्वेस्टमेंट कही जाएगी।
  • Index Fund – index fund का मतलब Nifty और sensex से है। आप अपना पैसा इंडिया की टॉप 50 कंपनी यानी की निफ्टी इंडेक्स में पैसा लगा सकते है। पिछले10 सालों में औसतन निफ्टी ने 15% का रिटर्न दिया है।
  • Mutual Funds – वैसे index fund म्यूचुअल फंड्स का ही पार्ट है लेकिन इंडेक्स फंड में कोई फंड को मैनेज करने वाला नही होता है।और म्यूचुअल फंड्स में हर एक फंड को मैनेज करने वाले फंड मैनेजर होते है।

कितना पैसा निवेश करना है चाहिए

शेयर मार्केट में उतना ही पैसा लगाए जिन पैसे का 5 सालों के अंदर काम न पड़े। छोटे समय में शेयर बाजार कैसा परफॉर्म करेगा किसी को नही लेकिन लंबे समय में मार्केट ऊपर ही जायेगा।

इन पैसों को बचाकर रखें

  • हमेशा इमरजेंसी फंड को बचाकर रखें।
  • कम से कम एक साल के खर्चे के जितना बैंक अकाऊंट में पैसा रखे।
  • अपने बच्चे की फीस

किस कंपनी में इंवेस्ट करे

एक बात जानकर आप हैरान हो जाएंगे। अमेरिका में पांचवे क्लास के बच्चो और वहां के बेस्ट CA को स्टॉक चुनने को कहा गया। अब CA ने टेक्निकल एनालिसिस , फंडामेंटल एनालिसिस सारी चीज़े करने के बाद स्टॉक्स चुने। और बच्चो ने भी स्टॉक चुने।

6 महीनों बाद स्टॉक्स की रिटर्न देखी गई तो पता चला की बच्चों के स्टॉक्स ने ज्यादा रिटर्न दिए थे। अब आपको बताता हु ऐसा क्यों हुआ – ये इसलिए हुआ क्योंकि बच्चों ने उन्हीं स्टॉक्स को चुना जो वो यूज करते थे। जैसे Disney, Coco cola और बहुत सारी कंपनियां थी।

आपको भी उन्हीं कंपनी में निवेश करना चाहिए जिन कम्पनियों के प्रोडक्ट आप इस्तेमाल करते हो। जिन कम्पनियों के बारे में नही जानते हो उनमें तो निवेश करने का सोचना भी नही।

आपने क्या सीखा

मुझे आशा की आपने शेयर मार्केट में इंवेस्ट कैसे करना है सिख लिया है। अब आप हमे कॉमेंट में बताएं कि आपने किस कंपनी में निवेश किया और क्यों किया।

इस पोस्ट को आप अपने दोस्तो के साथ फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पे शेयर कर सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *