आज के समय में कोई भी काम मुश्किल नहीं है। लोग अमीर तो बनना चाहते है लेकिन कैसे बनें ये नही पता होता है। अगर आपको लग रहा है कि आप अमीर बन सकते है तभी इस पोस्ट को पढ़िए।

वैसे अमीर बनने का मतलब ये नही होता है कि महंगे कपड़े पहने, महंगी महंगी गाडियां चलाए। अमीर बनने का मतलब ये है कि आप इतना पैसा कमा ले की आपको पैसे के लिए काम न करना पड़े।
अब आप सोच रहे होंगे कि ₹2000 का निवेश और करोड़पति में जमीन आसमान का अंतर है, आपका सोचना जाहिर क्योंकि आपको फाइनेशियल ज्ञान नहीं है। लेकिन कोई आपसे बोलता है कि मुझे ₹2000 हर महीने दो और मैं तुम्हें 20 साल बाद करोड़ दूंगा तो ऐसा भी नहीं करना है।
तो फिर चलिए अब जानते है कि आपका ₹2000 का निवेश करोड़पति कैसे बना सकता है।
अगर आप शेयर मार्केट और म्युचुअल फंड्स को थोड़ा बहुत भी जानते होगें तो आपको SIP (systematic investment plan) के बारे में पता होगा। इसका मतलब होता है कि आप हर महीने कुछ रूपया निवेश करेगें।
मैं यहां पे Nifty इंडेक्स में निवेश करने की बात कर रहा हूं जोकि हर महीने लगभग 15% का रिटर्न देती है।
₹2000 से करोड़पति
अगर आप हर महीने ₹2000 रूपया Nifty index में निवेश करते है तो 28 सालों के बाद आपके पास ₹1,03,63,573 होगें। और अगर आप 30 साल तक निवेश करते है तो आपके पास ₹1,40,19,641 होगें।
अगर अभी भी आपको कोई डाउट है तो आप हमसे कॉमेंट में पूछ सकते है।
मैं आपको एक प्रो टिप देता हूं, जब शेयर मार्केट डाउन रहती है तब आप ज्यादा निवेश करे। इससे आपको बहुत ज्यादा फायदा हो सकता है। ये भी सच है कि आपका सैलरी भी बढ़ेगा, तो फिर इसके अनुसार आप हर महीने 10% ज्यादा निवेश करें। अगर ऐसा आप करते है तो जहा पे आपको 28 साल लग रहे थे वहा पे 20 साल के करीब लगेंगे।
₹5000 से करोड़पति
अब आपको झटका लगेगा अगर आप हर महीने ₹5000 निवेश करते है तो आपके पास 21 साल की उम्र में ही ₹1,03,53,295 होगें।
और अगर आप महीने का ₹20,000 निवेश करते है तो आपके पास 14 साल में ही ₹1,14,38,111 होगें।
आप अपने अनुसार जितना रूपए निवेश कर सकते है कीजिए लॉन्ग टर्म में करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक सकता है। इस कैलकुलेशन को करने के लिए आप गुगल पे SIP calculator सर्च करके देख सकते है।