Share Market Tips: जानिए Warren Buffett से सफल Stock Market investor कैसे बना जाता है

जो लोग शेयर बाजार में निवेश करते है, उन्हें Warren Buffett जी के बारे में बताने की जरुरत नही है। उन्होंने अपने जिंदगी में जो भी किया है, हम लोगो को उनसे बहुत कुछ सीखना चाहिए।

Warren Buffett

वॉरेन बफेट जी का कहना है कि मुझसे ज्यादा पैसे लगाने वाले भी मुझसे अमीर नही बन सकते है। इसका कारण बिल्कुल आसान है क्योंकि उनमें मेरा जितना पेशेंस नही है। आजकल के लोगो में पेशेंस की बहुत कमी है।

वो कहते है कि लोग हज़ार रुपए कमाते नही है लेकिन लाखों खर्चे करने के बारे में सोच रहे होते है और ऐसे माइंडसेट से आप अमीर नहीं बल्कि गरीब बनते जा रहे है।

तो जानते है अब Warren Buffett जी के अनोखे राज़ जिनसे आपको शेयर मार्केट से अमीर बनने पे कोई नही रोक सकता है।

बाज़ार गिरने से डरना नहीं

अकसर जब शेयर बाजार गिरने लगता है तब निवेशक अपने शेयर बेचने लगते है, उन्हें लगता है की मेरा पैसा डूब जाएगा। लेकिन Warren Buffett जी का मानना है कि जब बाज़ार में सब ख़रीद रहे तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए और जब सब डर रहे हो तो आपको खरीदना चाहिए। इसीलिए बाजार गिरते समय और निवेश करना चाहिए।

दूसरों के देखादेखी पैसा ना लगाएं

ऐसे बहुत सारे लोग होते है जोकि अपने दोस्त को देखते है कि उसने शेयर खरीदा और उसका पैसा एक साल में डबल हो गया तो, उसने जिस शेयर में पैसा लगाया था। उसी में पैसा लगाकर मैं भी डबल कर लूंगा। ऐसा करने पे उनको घाटा हो जाता है और शेयर बाजार को सट्टा बाजार बोलके दुबारा निवेश नही करते है। तो आपको इन चीज़ों से बचकर रहना चाहिए।

Diversify पोर्टफोलियो बनाएं

शेयर बाजार में किसी एक कंपनी में अपना पूरा पैसा लगाना सही नही है। अगर किसी कारणवश कंपनी बंद होती है तो आपका पैसा पूरी तरह से डूब सकता है। इसीलिए आपके पोर्टफोलियो में 10-20 स्टॉक्स होना चाहिए। क्योंकि इनमे से कुछ कंपनी रिटर्न अच्छा नहीं देगी तो बाकी maintain कर देगी।

और अगर आपको खुद पे भरोसा है ये कंपनी अच्छा रिटर्न देगी और मैं अपना सारा पैसा इसी शेयर में लगाऊंगा तो पैसा लगा सकते है लेकिन पैसा लगाने के बाद हमेशा कंपनी को नज़दीक से देखते रहना होगा।

ट्रेडर नही निवेशक बने

Warren Buffett का मानना है कि शेयर मार्केट में ट्रेडर जितना पैसा कमाते है उतना गवा भी देते है। और ये बात लगभग सही है। इसीलिए आपको भी शार्ट टर्म के प्रोफिट को देखकर इस बाजार में नही आना चाहिए। हमेशा लॉन्ग टर्म की सोचे क्योंकि आज Warren Buffett को वॉरेन बफेट बनने में 90 साल लगे है।

ट्रेडर लोग सोचते है कि वो ट्रेडिंग करके लॉन्ग टर्म निवेशक को बीट कर देंगे लेकिन आज तक ऐसा हुआ नहीं है। इसीलिए आपको भी लंबी अवधि के निवेश के बारे में सोच कर पैसा लगाना चाहिए।

Share Market Tips: जानिए ₹2000 का निवेश कैसे बना सकता है करोड़पति
Share Market Tips: शेयर मार्केट से पैसे बनाने के शानदार टिप्स
Share Market Tips: इस मंदी में उठाएं शेयर बाजार का फायदाशेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स 2022
Share Market Tips: अमीर बनना नही है कोई मुश्किल काम, बस अपना ले निवेश के ये आसन मंत्र

Leave a Comment