इस दुनिया में हर कोई अमीर बनना चाहता है लेकिन उनमें से कुछ ही बन पाते है। आखिर ऐसा क्यों होता है चलिए जानते है।
लोग अमीर बनने के लिए बहुत ज्यादा हार्डवर्क करते है लेकिन अमीर नही बन पाते है। और लोगो का भरोसा उठ जाता है और फिर वही 9- 5 जॉब में लग जाते है और अमीर बनना एक सपना सा लगता हैं। सपना लगे भी क्यों ना क्योंकि आपको अमीर बनने का रास्ता ही नही पता था, आप तो भटक रहे थे।
If Hardwork Made you rich then every person with 9-5 job would be Millionaire
अब आपको समझ आया की आज के समय के Hardwork से कोई अमीर नही बनता क्योंकि सबसे ज्यादा Hardwork तो मजदूर करते है लेकिन वही सबसे कम कमाते है।

आज के समय में अमीर बनने के लिए Hardwork नही Smartwork करना पड़ेगा। जो लोग अमीर है या उस रास्ते पे है उनके साथ रहिए उनसे सीखिए।
अब दुनिया के सबसे महान इन्वेस्टर Warren Buffett से जानते है कि अमीर कैसे बना जाता है?
इनका मानना है कि अगर आप Hardwork कर रहे है तो ये ज़रूरी है की आप किस दिशा में कर रहे है, कही ऐसा तो नहीं की उस दिशा की कोई फ्यूचर नही है, इसलिए सब कुछ देखकर मेहनत करना चाहिए। अब वॉरेन बफेट जी की 2 बातों पे चर्चा करते है।
Promotion लेने से पहले अपनी वैल्यू बढ़ाए
अकसर जो लोग जॉब करते है वे सिर्फ यही सोचते रहते है की मेरी सैलरी कैसे बढ़े। लेकिन कभी भी अपनी skill बढ़ाने पे ध्यान नहीं देते है। अब जरा आप सोचिए अगर आप अपने स्किल को बढ़ाते रहेंगे तो आपकी सैलरी खुद ब खुद बढ़ने लगेगी।
ऐसा ही हर चीज में करना चाहिए किसी कंपनी का शेयर खरीदने से पहले उस कंपनी की हर चीज की अनालिसिस करे। अगर बिना अनालिसिस के शेयर खरीदते है तो इसका मतलब की आप सट्टा लगा रहे है। तो इससे अच्छा होता कि आप सट्टा बाजार चले जाते।
कैसे बढ़ाएं अपनी वैल्यू
आप जो चीज भी करते है इससे फर्क नहीं पड़ता है। अगर आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर है तो आप MBA करके अपनी वैल्यू बढ़ा सकते है।या फिर और ज्यादा language सीखकर बढ़ा सकते है।
या फिर अपनी कंपनी के जरुरत के अनुसार स्किल सिख सकते है तो obvious है की आपकी वैल्यू खुद ब खुद बढ़ जाएगी। वैल्यू बढ़वाने का सबसे आसान उपाय है आपको जो पता है उसे बोल दो या लिख दो, गलत है या सही इसका ख्याल मत करो।