
शेयर मार्केट से पैसा तो हर कोई कमाना चाहता है। लेकिन उनमें से बहुत कम लोगो का सपना पूरा हो पाता है। तो आज हम इंडिया के दो महान निवेशक राकेश झुनझुनवाला और राधाकिशन दमानी जी से शेयर बाजार को सीखेंगे समझेंगे और कुछ टिप्स भी मिलेंगे। वैसे आपको बता दूं कि राकेश झुनझुनवाला जी को शेयर मार्केट का Big Bull और राधाकिशन दमानी जी को धनकुबेर माना जाता है।
Rakesh Jhunjhunwala : राकेश झुनझुनवाला जी को शेयर बाजार के 40 साल का अनुभव है। वो जिस भी शेयर में पैसा डालते है उस कंपनी की किस्मत खुल जाती है और निवेशक उनके निवेश को देखकर उसी कंपनी में निवेश शुरू कर देते है। लेकिन उनका मानना है कि निवेशकों को ऐसा नहीं करना चाहिए। लोगो को खुद से एनालिसिस करके किसी भी शेयर में निवेश करना चाहिए।
उन्होंने 18 साल में ही शेयर बाजार के कदम रख दिया था। Big Bull ने 1985 में ₹5000 से दलाल स्ट्रीट में कदम रखा। तब के समय में सेंसेक्स 150 अंक पे था। खबरों के मुताबिक 1988 में उनकी नेट वर्थ 1 करोड़ थी जोकि 1993 में बढ़कर 200 करोड़ हो गई। आज के समय में उनकी नेट वर्थ 36,000 करोड़ की है और अभी उन्हें इंडिया का Warren Buffett भी माना जाता है।
राधाकिशन दमानी : राधाकिशन दमानी इंडिया के एक सफल निवेशक के साथ साथ एक सफल बिजनेसमैन भी है। क्या आप कभी Dmart गए है। Dmart के मालिक भी दमानी जी ही है। इंडिया के रीटेल किंग कहे जाने वाले दमानी जी Big Bull राकेश झुनझुनवाला के भी गुरु है। शेयर बाजार में सबसे ज्यादा इनकी टिप्स को ही फॉलो किया जाता है। राधाकिशन दमानी जी भारत के टॉप अमीर व्यक्तियों के लिस्ट में भी आते है।
इनका मानना है की शेयर में शार्ट टर्म के लिए पैसा लगाने से बचना चाहिए। अगर आज दमानी जी इतने मशहूर है इसीलिए क्योंकि उन्होंने लॉन्ग टर्म सोचा। दमानी जी ने 1980 में शेयर मार्केट में अपना कदम रखा था। आज के समय इनकी नेट वर्थ 1 लाख करोड़ से भी ज्यादा की है। ये दुनिया के 98वें नंबर पे अमीरों की सूची में आते है।