
फाइनेंस की सबसे अच्छी किताबो में से एक किताब है रिच डैड पूअर डैड। इस किताब से मुझे बहुत सीख को मिला है। मैंने आज से 2 साल पहले पढ़ा था, और आज सोचता हुं कि यार और कुछ साल पहले पढ़ लिया होता। लेकिन अब आपको चिंता करने की जरुरत नही है।
मुझे लगता है की आपके इस किताब के बारे में इससे पहले जरुर सुना होगा। क्योंकि ये बुक पर्सनल फाइनेंस में एक नंबर पे आती है। इस किताब की कुछ अच्छी बातें आपके साथ शेयर करना चाहूंगा, जो आपको शेयर मार्केट के कैरियर में सफ़ल बनायेगी
पैसों से पैसा कमाना सीखे
आप जितने भी अमीर व्यक्ति को देखेंगे वो आम लोगो के मुकाबले बहुत कम करते है लेकिन हम लोगो से उनकी इनकम बहुत ज्यादा होती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उन्हे पैसों से पैसा कमाना आता है। अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते है तो आप पैसों से पैसा कमाएंगे। इसके लिए आपको फाइनेंस का ज्ञान होना चाहिए। जिसे आप आसानी से किताबें पढ़कर ले सकते हैं।
फाइनेंस का ज्ञान सबसे बड़ा Assets होता है
Assets ऐसी चीज होती है जो हमारे पैसों की वैल्यू बढ़ाए। और liabilities ऐसी चीज होती है जो पैसों की वैल्यू घटाए। तो Robert Kiyosaki का मानना है कि अगर आपके पास फाइनेंस का ज्ञान है तो आप पैसे भी कमा लोगे और उससे पैसों से पैसा कमाना भी सिख लोगो क्योंकि आपके पास फाइनेंस का ज्ञान है।
पैसा कमाने के लिए काम मत करों, सीखने के लिए करो
हमारे ऑथर का मानना है की लगभग सारी दुनिया पैसों के लिए काम करती है लेकिन हमे पैसों के लिए नही बल्कि खुद के स्किल को इंप्रूव करने के लिए काम करना चाहिए। जब आप अपने स्किल में महारत हासिल कर ले तब आप कुछ अपना सोच सकते है। और खुद का बिजनेस शुरू कर सकते है या फिर निवेश के जरिए बिजनेस में पैसा लगा सकते है।
खर्चे को कम से कम करें
फालतू का खर्चा करना बंद कर दे। ज्यादातर लोग सिर्फ दिखाने के चक्कर में अपने खर्चे इतना ज्यादा कर देते है की वो अपने क्रेडिट कार्ड का ईएमआई भी नही चुका पाते। कियोसकी जी का मानना है कि बिजनेस से फ़ायदा हुए पैसे से आप अपने पसंद की चीज ख़रीद सकते है। लेकिन अधिकतम लोगों की सैलरी आने से पहले ही उनके खर्चे हो चुके होते है।