
जब भी लोगों के मन में बिजनेस करने का ख्याल आता है तो सबसे पहले दिमाग या हर कोई पूछता है कि अगर घाटा होगा तो क्या होगा। ये बात भी सही है अगर आपने अपना सारा पूंजी बिजनेस में निवेश कर दिया और डूब गया आपकी हालत खराब हो जाएगी। ऐसे बहुत सारे लोग हुए है जो करोड़ से रोड पे आए है।
इसीलिए आज मैं आपको ऐसे बिजनेस आइडिया देने वाला हूं, जिसमें पैसा बरबाद होने की संभावना ही नही है। ये बिजनेस बहुत लोग कर रहे है लेकिन आपको अलग तरह से करना होगा।
1. अगरबती का बिजनेस
अगर आप गांव में रहते है तो आप अगरबती का बिजनेस शुरू कर सकते है। इसको शुरू करने के लिए ज्यादा खर्चा भी नही आएगी। और प्रॉफिट की बात करे तो इसमें दबा के फायदा होता है। अपने आस पास के दुकानों से बातचीत करके या फिर कुछ कमीशन पे शुरू में अगरबती सामने रखवाए। जब आपकी अगरबती चलने लगेगी तब लोग आपके पास ही खुद आने लगेंगे। और अगर आपकी अगरबती की सुगंध बहुत अच्छी निकली और लोगो को अच्छी लगी तब कही आप इंडिया लेवल पे भी अगरबती बेचने लग जाए। इसमें घाटे होने की संभावना भी नहीं है क्योंकि पूंजी कम लग रहा है।
2. फास्ट फूड बेचना
शहर में सिर्फ शाम को स्टॉल लगाके फास्ट फूड बेचने वाला एक दिन के ₹10,000-50,000 तक के फास्ट फूड बेच देता है। इसमें आप फायदा खुद निकल सकते है। आजकल गांव में भी फास्ट फूड का क्रेज बहुत है। लोग सिर्फ चाउमिन और बर्गर ही खाने की बात करते है। तो ऐसे समस्या का हल निकल कर महीने का ₹50,000 आसानी से कमा सकते है।
आपको फास्ट फूड बनाना सीखना होगा। सीखने के बाद गांव में या बाजार में छोटा सा स्टॉल खोल ले। मैं गारंटी के साथ कह सकता हूं की पहले ही दिन से भीड़ लगना शुरू हो जाएगी। बहुत सारे लोग शर्म के मारे स्टॉल लगाने से शर्माते है लेकिन उन लोगो से तो आप अच्छा हो काम कर रहे होंगे जो बेरोजगार घर में बैठकर पापा के पैसा उड़ा रहा होगा।
आपने MBA चायवाला का नाम तो सुना हो होगा, की कैसे सिर्फ चाय बेचकर करोड़ों रूपए और नाम कमा रहा है। इसीलिए मैंने आपसे कहा की काम कोई छोटा नही होता है वो काम कौन कर रहा है और कैसे कर रहा है ये मायने रखता है।