
Small Business Ideas: सभी लोग बचपन से पैसा कमाने के लिए पढ़ाई करते है लेकिन फिर भी अच्छी जॉब ना मिल सके तो, पढ़ाई करने का कोई फायदा नही क्योंकि इतने पढ़ने के वावजूद भी आप पैसे नही कमा रहे है। और फिर ये बात सही भी है बिना पैसों के आज के जमाने में कुछ नही होने वाला है, इसलिए पैसा कमाना तो ज़रूरी ही है।
एसबीआई ने मोटा पैसा बनाने का उपाय दिया है। आज के समय में सभी बैंक अपना एटीएम हर एक कसबे तक खोलना चाहती है। SBI भी अपना ATM छोटे से छोटे गांव और शहर में खोलना चाहती है। तो अगर आप SBI से एटीएम की फ्रेंचाइजी ले लेते है तो आपको महीने का ₹60,000 कमाने से कोई नही रोक सकता है।
अनिवार्य चीज़े
SBI के फ्रेंचाइजी लेने के लिए कुछ चीज़े का होना अनिवार्य है। अगर आपके पास ये सारी चीज़े होगी तो फ्रेंचाइजी आपको मिल सकता है। एसबीआई के अनुसार आपके पास 50-80 वर्ग फीट ज़मीन होना ज़रूरी है और ये जमीन दूसरे एटीएम से 100 मीटर की दूरी पे होना चाहिए। जहां पे एटीएम की जमीन होगी वहां पे अच्छी दृश्यता होनी चाहिए। सबसे ज़रूरी चीज 1 किलो वाट बिजली के साथ 24*7 बिजली की सुविधा होनी चाहिए।
ऊपर मैने जितने चीजों के बारे में बात किया है वो सारी चीज़े आपके पास होगी तो आपको एसबीआई के एटीएम की फ्रेंचाइजी मिल सकती है। और आप महीने के ₹60,000 आसानी से कमा सकते हैं।
1 साल की आय
अगर आपके पास अच्छी जगह जमीन होगी और आपको एसबीआई से एटीएम की फ्रेंचाइजी मिल गई तो उसके बाद आप महीने के ₹60,000 कमाने लगेंगे और इस अनुसार देखें तो सालाना ₹7,20,000 कमाएंगे। इस तरह से आप अपना पैसा निवेश करके और पढ़ा भी सकते है।
अब आपके जानकारी के मुताबिक बता दे की एटीएम की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको डायरेक्ट एसबीआई से नही बल्कि कुछ ऐसी कंपनियां जो एसबीआई के एटीएम फ्रेंचाइजी करती है उनके वेबसाइट पे जाकर एप्लाई कर सकते है। उन कंपनियो के नाम है टाटा इंडिकैश, मुथूट एटीएम, और इंडिया वन एटीएम यही सारी कंपनी इंडिया में एटीएम लगवाने का काम करती है।