नमस्कार दोस्तों आज की खबर आप सभी के लिए खास होने वाली है क्योंकि इस साल आईफोन 15 टाटा ग्रुप बनाएगी। अब अगर टाटा ग्रुप को देखा जाय तो नमक से लेकर गाड़ी और मोबाइल से लेकर एयरोप्लेन सभी बिजनेस में धमाल मचा रही है।
इस साल स्टीव जॉब्स जी मेहनत और सपने से बनी से बनी कंपनी Apple Inc आईफोन 15 का दो सीरीज लॉन्च करने वाली है। हम भारतीय के लिए यह खास बात है क्योंकि इस बार आईफोन 15 टाटा ग्रुप बनाने वाली है। सूत्रों के मुताबिक इस साल आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस लॉन्च होने वाला है और इंडिया के टाटा इनका विनिर्माण करेगी।
इस अनुसार से देखा जाए तो टाटा ग्रुप आईफोन असेंबल करने वाली चौथी कम्पनी बनाने वाली हैं इससे पहले फॉक्सकॉन, Pegatron और Luxshare आईफोन का असेंबल भारत में करती है। आपको बता दूं की एप्पल के सीईओ टीम कुक चीन से इंडिया मैन्यूफैक्चरिंग को शिफ्ट करना चाहते है। जिसमे काफी समय लगने वाला है। लेकिन कुछ सालो में इंडिया आईफोन बनाने का हब बन सकता है।
आपको तो पता ही होगा की कुछ दिनों या महीनों पहले एप्पल ने इंडिया में 2 स्टोर खोला है। इसका मतलब साफ है की एप्पल के लिए इंडिया मार्केट दिख रहा है जिस वजह से हमारे यहां ज्यादा इन्वेस्ट कर रही है। सूत्रों की माने तो सितम्बर तक आईफोन का नया सीरीज लॉन्च हो सकता है।
ये भी पढ़े –
- अडानी ग्रुप के शेयर में भयंकर गिरावट, जानिए वजह
- यह सरकारी शेयर है बढ़ने वाला, म्यूचुअल फंड्स ने लगाया पैसा
- इस मल्टीबैगर शेयर पे एक्सपर्ट हुए बुलिश कहा ₹2700 तक जाएगा भाव
- Q4 के नतीजे आने के बाद Tata का यह शेयर बना रॉकेट
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।