टाटा की कंपनी देने जा रही है डिविडेंड और एक्सपर्ट के अनुसार ₹1600 को पार करेगा शेयर

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको टाटा ग्रुप की ऐसी कंपनी के बारे में बताने जा रहा हूं जो अभी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के निर्णय को बाद डिविडेंड दे सकती है और एक्सपर्ट के अनुसार इसकी शेयर की कीमत ₹1600 को पार कर सकती है।

Tata Group share News: टाटा ग्रुप की टेलीकॉम से जुड़ी कंपनी टाटा कम्युनिकेशन बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के मीटिंग के बाद डिविडेंड देने की घोषणा कर सकती है। बात करे इसके शेयर प्राइस की तो टाटा कम्युनिकेशन पे ब्रोकरेज फर्म बुलीश मूड में नजर आए है। जैसे की आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इस शेयर को खरीदने के लिए कहा है और इसका टारगेट प्राइस ₹1600 रखा है।

टार्गेट प्राइस: आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज इस शेयर पे बुल्लिश नजर आई और उसने इस शेयर का टार्गेट प्राइस 1600-1640 तक रखा है। वर्तमान में शेयर की कीमत की बात करे तो ₹1259 पे ट्रेड हो रहा है और वही 52 सप्ताह के उच्चतर की बात करे तो ₹1429 थी और न्यूनतम स्तर ₹856 था।

अब आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अनुसार से अगर शेयर बढ़ता है तो आपको 25% तक का मुनाफा हो सकता है। अगर शेयर की परफॉर्मेंस की बात करे तो इस शेयर ने 3 सालो में 400% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। टाटा की अधिकतम कंपनियों ने 2020 के बाद तगड़ा रिटर्न दिया है।

Join WhatsApp Group Join
Join Telegram Group Join

An aspiring student formed and obsession with Investing and in a mission to solve your financial mystery and help you to achieve true freedom

2 thoughts on “टाटा की कंपनी देने जा रही है डिविडेंड और एक्सपर्ट के अनुसार ₹1600 को पार करेगा शेयर”

Leave a Comment