नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको टाटा ग्रुप के एक कंपनी के बारे में बताने वाला हू जिसका आईपीओ आने वाला है लेकिन आईपीओ आने से पहले ही इस कंपनी ने मार्केट में धूम मचा रखी है। धूम मचाएगी भी क्यों नहीं आखिर कंपनी जो है टाटा ग्रुप की। वैसे भी कई सालो के बाद इतने मजबूत फंडामेंटल्स वाली कंपनी का आईपीओ आने जा रहा है निवेशकों में काफी उत्साह है इस आईपीओ को लेकर अब देखते है आईपीओ कैसा परफॉर्म करता है।
Tata Technologies IPO News: आप सभी को अबतक पाता चल गया होगा की पूरे 18 साल के बाद टाटा ग्रुप किसी कंपनी का आईपीओ लाने वाली है। इससे पहले TCS का आईपीओ आया था जिसने निवेशक को छपरपार रिटर्न दिया है। वैसे ही या उससे भी ज्यादा रिटर्न की आश लगाया जा रहा है इस टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ से अब देखते है आईपीओ कबतक आती है और कैसा रिटर्न देती है।
मार्केट के एक्सपर्ट के अनुसार टाटा टेक्नोलॉजीज का मार्केट वैल्यू 18,000 से 20,000 करोड़ हो सकती है। अब के समय इसका आईपीओ ग्रे मार्केट में तेजी से बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। हालंकि मार्केट के एक्सपर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में शेयर ₹830 से ज्यादा हो गया है। वैसे आईपीओ का फाइनल प्राइस बैंड अभी तय नहीं किया गया है। ब्रोकरेज फर्म और निवेशक दोनो इस शेयर को लेकर काफी उत्साहित है।
ये भी पढ़े –
- Tata ग्रुप के इस शेयर ने एक लाख को बना दिया एक करोड़
- ये 5 कंपनी देंगे डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते
- यह FMCG कंपनी ₹27 का डिविडेंड देने वाली है, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते
- हर शेयर पे ₹19 का डिविडेंड दे रहा है ये बैंक, जानिए डीटेल्स
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।