नमस्कार दोस्तों आज मैं आपलोगो को टाटा ग्रुप की एक ऐसी कंपनी के बारे में बताने वाला हूं जजोकि शेयर मार्केट में धमाल मचाने वाली है। एक्सपर्ट की माने तो इसका टारगेट प्राइस ₹3600 के पार रखा गया है। अभी सभी आईटी कंपनी के Q4 का रिजल्ट आने वाला है। इसलिए आप आईटी सेक्टर के शेयर पे नज़र रखिएगा।
Tata Stock News: आज मैं टाटा ग्रुप के टीसीएस कंपनी के बारे में बात करने वाले हूं। अब कुछ ही दिनों में आईटी सेक्टर की कंपनीयों का Q4 का रिजल्ट आने वाला है, उसमे कंपनी कैसा परफॉर्म कर रही है उसके अनुसार शेयर में गति दिखाई देगी। हालाकि अभी एक्सपर्ट ने टीसीएस का टार्गेट प्राइस ₹3600 रखा है।
अमेरिका में बैंक कॉलेप्स और मंदी के कारण आईटी सेक्टर के शेयर में मंदी देखी गईं थीं। अब उस अनुसार से प्रॉफिट में कमी तो आई होगी। इस मंदी का असर आईटी सेक्टर की कंपनी को हिला कर रख दिया था। इस वजह से शेयर में नमी देखने को मिली है।
ब्रोकरेज फर्म ने इसे होल्ड रेटिंग दी है। एक्सपर्ट के अनुसार इसे होल्ड करने की सलाह दी गईं है। हालांकि यह शेयर गुरुवार को ₹3218 पे बंद हुआ था एक्सपर्ट के अनुसार शेयर ₹3600 को पार कर सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि TCS भारत की लार्ज कैप के अनुसार दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है।