नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसे छोटी कंपनी के आईपीओ के बारे में बताने वाला हूं जिसने अभी तक 400% का रिटर्न दे दिया है। तो चलिए जानते है।
जब लोग बड़े बड़े कंपनी के आईपीओ में पैसे लगा रहे थे और अब उनको लॉस पे लॉस हो रहा है वही पे स्मार्ट निवेशक ने छोटी से एसएमई कंपनी के आईपीओ में निवेश करके अच्छा खासा प्रॉफिट कमाया है। वित वर्ष 2022-23 में टोटल 19 एसएमई कंपनी के आईपीओ ने 400% से ज्यादा का रिटर्न दिया है।
अगर सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली कंपनी की बात करे तो वो है “वैरेनियम क्लाउड” है। पिछ्ले साल सितंबर में यह शेयर शेयर मार्केट में लिस्ट हुई थी और अब तक 463% का रिटर्न दे चुका है।
एक्सपर्ट के अनालिसिस के अनुसार हर तीन में से एक कंपनी ने 50% का रिटर्न दिया है। पिछ्ले साल मार्केट का सेंटीमेंट देख कर बड़े बड़े कंपनी के आईपीओ नही आए है और एसएमई कंपनी के आईपीओ की तादाद बढ़ी है।
zomato, Nykaa और Paytm जैसी कंपनी के आईपीओ की वजह से रीटेल निवेशक काफी सतर्क हो चुकी है अब कोई भी कंपनी मार्केट में आकर आसानी से पैसा नहीं उठा सकती है।
अब मार्केट में आईपीओ लाना है तो प्रॉफिट होना चाहिए जो कि स्टार्टअप में है नही। अब चलिए देखते है कब और किस कंपनी का आईपीओ आता है।