द केरला स्टोरी सबसे ज्यादा विवादो में घिरी हुई फिल्म है। फिल्म को किसी शो मे जाकर प्रमोशन नही किया गया और न ही मीडिया ने प्रमोशन किया । बल्कि फिल्म को प्रमोशन मिला तो सिर्फ सोशल मीडिया और माउथ पब्लिसिटी से हुआ है।
जैसे द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir files) ने सुर्खिया बटोरी और फिल्म जबरदस्त कमाई की, ठीक वैसे ही पब्लिसिटी द केरला स्टोरी को मिल रहा है। फिल्म ने तीसरे दिन तो ऐसी तगड़ी कमाई कर डाली को बॉलीवुड के बड़े बड़े एक्टर और डायरेक्टर भी डर गए।

जहां द कश्मीर फाइल्स में सब स्टारकास्ट पहले ही पॉपुलर थे, ठीक इसके विपरित द केरला स्टोरी में सिर्फ अदा शर्मा (Adah Sharma) को छोड़कर कोई भी एक्टर एक्ट्रेस प्रसिद्ध नहीं है। लेकिन फिल्म अपने कंटेंट के वजह से धुआंधार कमाई कर रही है।
ये भी पढ़े – The kerla Story की कमाई देखकर Jawan को लेकर शाहरुख हुए चिंतित
अब आइए द केरला स्टोरी के बारे में डिटेल्स में आपको बताते है – फिल्म को लगभग 2000 सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। फिर फिल्म की डिमांड को लेकर सिनेमहाल को संख्या भी बढ़ गई। फिल्म का रिलीज से पहले ही 31,200 टिकट की एडवांस बुकिंग हुई।
फिल्म ने पहले ही दिन द कश्मीर फाइल्स का रिकॉर्ड तोड दिया। जहां द कश्मीर फाइल्स 3 करोड़ की ओपनिंग की थी। वही द केरला स्टोरी 8 करोड़ की ओपनिंग की। फिल्म ने दूसरे दिन 12 करोड़ से ज्यादा कमाई की। अनुमान लगाया जा रहा है की फिल्म तीसरे दिन 20 करोड़ की कमाई करेगी।
यानी फिल्म ने तीन दिन में ही लगभग 40 करोड़ की कमाई की। जबकि फिल्म का बजट 28 करोड़ है। इस फिल्म का विरोध किया गया की यह एजेंडा वाली फिल्म है। जो हिंदू मुस्लिम को लड़ाना चाहती है।लेकिन इस तर्क को केरला हाई कोर्ट ने नकार दिया।
ये भी पढ़े – क्या प्रभास से डर गए शाहरुख खान, जानिए रिलीज डेट टलने की वजह
फिल्म 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 5th फिल्म है। इससे पहले 4 फिल्म है।पठान 57 करोड़, किसी के भाई किसी की जान 15.81 करोड़, तू झूठी मैं मक्कार 15.73 करोड़, भोला 11.20 करोड़।• फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन है, जबकि लेखक सूर्यपाल सिंह, विपुल अमृत लाल साह है।