शेयर बाजार का सबसे पसंदीदा शेयर देने जा रही है डिविडेंड

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको एक शेयर के बारे में बताने वाले है जिसके बारे में स्टॉक मार्केट में काफी चर्चा रहता है। अब इस कंपनी ने Q4 के नतीजे घोषित किए है और साथ में फाइनल डिविडेंड और स्पेशल डिविडेंड देने का ऐलान किया है तो फिर चलिए शेयर के बारे में जानते है।

ITC Share News: दोस्तों FMCG (Fast moving consumer goods) कंपनी आईटीसी ने मार्च तिमाही जारी किया है। इसके साथ ही कंपनी ने फाइनल और स्पेशल डिविडेंड देने की ऐलान की है। वैसे आपको बता दूं की इस तिमाही में आईटीसी को सिग्रेट से रिवेन्यू 13.7% से बढ़क ₹7,355.83 करोड़ का हुआ है और वहीं पे एक साल के इसी तिमाही में ₹6,443.37 करोड़ का रेवेन्यू हुआ था।

Join WhatsApp Group Join
Join Telegram Group Join

अब आपको बता दूं की आईटीसी का मार्च तिमाही में प्रॉफिट 21.37% से बढ़कर ₹5,087 करोड़ का हुआ है। वहीं पे वित्त वर्ष 2021-22 के मार्च तिमाही में ₹4, 190.96करोड़ का प्रॉफिट हुआ था। इस मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 6.14% से बढ़कर ₹17,224 करोड़ का हुआ है। वहीं पे एक साल पहले इसी तिमाही में ₹16.226.63 करोड़ का रेवेन्यू हुआ था।

Dividend: ITC ने शेयरहोल्डर को ₹6.75 का फाइनल डिविडेंड और ₹2.75 का स्पेशल डिविडेंड देने का ऐलान की है। जिसके लिए 30 मई 2023 को रिकॉर्ड डेट रखा गया है। इस डिविडेंड की मंजूरी मिलने के बाद 14 से 17 अगस्त के बीच में भुगतान किया जाएगा।

ITC Share Fundamentals

Market Cap₹5,31,422 करोड़
PE Ratio (TTM)29.06
PB Ratio 8.44
ROE 24.82%
EPS (TTM)14.72
Debt to Equity 0.00
Face Value₹1
Div. Yield 2.86%

आज आईटीसी का शेयर 1.85% से गिरकर ₹419.70 पे बंद हुआ है। शेयर ने बीते एक महीने में 6.70% का रिटर्न दिया है। वहीं पे इस शेयर ने बीते एक साल में 57.31% का रिटर्न दिया है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹433.45 और लो प्राइस ₹258.55 रहा है।

ये भी पढ़े –

Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।

An aspiring student formed and obsession with Investing and in a mission to solve your financial mystery and help you to achieve true freedom

2 thoughts on “शेयर बाजार का सबसे पसंदीदा शेयर देने जा रही है डिविडेंड”

Leave a Comment