आपके जानकारी के लिए बता दूं की अधिकतम लोग आईपीओ में निवेश शोर्ट टर्म प्रॉफिट के लिए ही करते है। आज के समय या पहले के समय में भी जो अच्छे निवेशक है उन्होंने कभी भी आईपीओ में पैसा नही लगाया है और दूसरो आम निवेशकों को माना भी किया है।
इससे पहले और 2020 के बाद जितने भी आईपीओ आए लगभग सभी की स्थिति अभी के समय डावाडोल है। इसका कारण है कंपनी की प्रॉफिट ना हो पाना।
क्योंकि स्टार्टअप में वैल्युएशन मांगता है लेकिन शेयर मार्केट में प्रॉफिट और फ्यूचर ग्रोथ को देखा जाता है यही कारण है कि इन कंपनी के शेयर आधा से अधिक नीचे आ चुके है।
ये भी पढ़े – 1 लाख का 10 लाख बनाने वाली कंपनी, अब देने जा रही है बोनस शेयर
लेकिन आज मैं ऐसे शेयर के बारे में बताने जा रहा हु जिसकी लिस्टिंग डेट आज ही है और इसमें आसानी से 30% से ज्यादा प्रीमीमम की उम्मीद लगाई जा सकती है।
इस कंपनी का नाम है उदयशिवकुमार इंफ्रा जिसकी लिस्टिंग डेट आज है। इस आईपीओ को मार्केट में काफी aacha रिस्पॉन्स मिला है। लास्ट दिन में इस आईपीओ में 32 गुना oversubscribed हुआ है। इससे प्रीमियम पे लिस्ट होने की उम्मीद लगाई जा सकती है।
ग्रे मार्केट में अभी भी शेयर ₹12 के प्रिमियम पे ट्रेड हो रहा है इसका मतलब साफ है कि आईपीओ की लिस्टिंग में अच्छा खासा मुनाफा मिल सकता है।