Tata के इस शेयर में आई भारी गिरावट, जानिए क्यों

नमस्कार दोस्तों आज मैं टाटा ग्रुप की एक कंपनी के बारे में बताने वाला हूं जिसका शेयर आज मार्केट खुलते ही 8% से अधिक लुढ़क गया है। वैसे तो टाटा ग्रुप के शेयर में अचानक इतनी तेजी या मंदी नही आती है इसके पीछे कारण है तो चलिए जानते है कि आखिर टाटा ग्रुप की कंपनी का शेयर नीचे क्यों आया है।

Tata Stock News: शेयर मार्केट में आज यानि की 18 अप्रैल 2023 को टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Chemicals Ltd का शेयर 8% से नीचे आ गया है। इस तरह से कंपनी के शेयर में भारी गिरावट दिखाई दी है। टाटा केमिकल्स के इस खराब परफॉर्मेंस के पीछे एक वजह को बताया जा रहा है।

क्यों फिसला शेयर: कंपनी की ओर से खबर आई है कि सोडा ऐश की कीमत में 3-4% की कटौती की जा रही है। अभी के समय में सोडा ऐश बनाने में टाटा केमिकल्स पूरे दुनिया में तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है। सोडा ऐश की कीमत चीन में लगातार गिरते समय में कटौती करने की वजह से शेयर में भारी गिरावट आई है।

Tata Chemicals Ltd Fundamentals

Market Cap₹2,072 करोड़
PE Ratio (TTM)34.55
PB Ratio 9.85
Industry PE 63.07
ROE 26.28%
EPS (TTM)16.36
Debt to Equity 0.00
Face Value₹10
Div. Yield 1.20%

आज शुक्रवार को शेयर 0.64% की कमी के साथ ₹2775.20 पे ट्रेड कर रही है। वहीं पे शेयर ने बीते एक सप्ताह में 11.72% का रिटर्न दिया है। शेयर ने बीते एक साल में 82.05% का रिटर्न दिया है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹2932 और लो प्राइस ₹1293.80 है।

ये भी पढ़े –

An aspiring student formed and obsession with Investing and in a mission to solve your financial mystery and help you to achieve true freedom

Leave a Comment