नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताने वाला हूं जिसने हाल ही में शेयरहोल्डर को बोनस शेयर देने का एलान कर दिया है और साथ में इस कंपनी का शेयर को 10 टुकड़ों को विभाजित भी किया जाएगा। तो चलिए जानते है कंपनी के बारे में अच्छे से।
Bonus Share News: तो आपको बता दूं की ये एक स्मॉल कैप कंपनी Global Capital Market Ltd है जिसके बारे में बात करने वाला हूं। इस कंपनी के शेयरहोल्डर को 6:10 में बोनस शेयर मिलने वाले है। इस शेयर की कीमत आज के दिन 4% से गिरकर ₹31 हो गई है और कल भी शेयर में 5% की गिरावट आई थी। ये एक स्मॉल कैप कंपनी है जिसका मार्केट कैप ₹81.97 करोड़ का है।
रिकॉर्ड डेट: ग्लोबल कैपिटल मार्केट लिमिटेड ने स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर देने का डेट एक ही दिन 20 अप्रैल 2023 को रखा है। कंपनी 10:6 के रेश्यो में बोनस शेयर देगी इसका मतलब ये हुआ की अगर शेयरहोल्डर के पास 10 शेयर है तो उनको और 6 बोनस शेयर मिलेगा और साथ में कंपनी एक शेयर को 10 टुकड़ों में भी बाटेंगी।
आपको बता दूं की ग्लोबल कैपिटल मार्केट लिमिटेड एक NBFC (Non Banking Financial Company) है जो फाइनेंसियल सर्विस प्रोवाइड करती है।
ये भी पढ़े –
- ₹7 का बैंकिंग शेयर पहुंचा ₹1846 पे, जानिए कंपनी का नाम
- इस कमाल के शेयर ने 1 लाख को 15 लाख बना दिया
- जानिए कौन सी कंपनी एक शेयर पे 1200% का डिविडेंड देगी
- Tata का यह शेयर Pushpa की तरह झुकेगा नही
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।