नमस्कार दोस्तों आज मैं आपलोगो को 2 कंपनियों के बारे में बताने वाला हूं जो डिविडेंड बांटने वाली है। अगर आप डिविडेंड देने वाले स्टॉक्स की तलाश में थे तो आपके लिए खुशखबरी है ये दोनों कंपनी अच्छी है और अपना एक्स डिविडेंड डेट फिक्स करने वाली है।
ज्यादा डिविडेंड लेने के चक्कर में अनालिसिस के समय केवल हाई डिविडेंड पेइंग स्टॉक्स देखकर निवेश ना करे। एनालिसिस के समय कंपनी के बैलेंस शीट, प्रॉफिट और लॉस अकाउंट और सारे रेश्यो को देखने के बाद ही निवेश करें।
डिविडेंड स्टॉक्स: अगर आप डिविडेंस देने वाले शेयर की तलाश में थे तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकी इन 2 कंपनियों में से एक कंपनी सरकारी है और दोनों कंपनी जोकि डिविडेंड देने वाली है निवेशकों के बीच काफी चर्चित शेयर है। तो चलिए इन कंपनी के बारे में जानते है।
ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक्स डिविडेंड डेट: ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का प्रॉडक्ट तो हर किसी ने इस्तेमाल किया होगा। आपने भी ब्रिटानिया का बिस्किट खाया ही होगा। वही कंपनी एक शेयर पे ₹72 का डिविडेंड बांटने वाली है। पिछ्ले साल 2022 में कंपनी ने ₹56.5 का डिविडेंड दिया था। इस बार कंपनी 13 अप्रैल 2023 को एक्स डिविडेंड का डेट रखी है।
Edelweiss financial services Ltd: यह शेयर भी भी 13 अप्रैल 2023 को एक्स डिविडेंड के तौर पे ट्रेड करेगी m यह कंपनी निवेशकों को एक शेयर पे ₹0.25 का डिविडेंड बांटेगी।