नमस्कार दोस्तों अभी के समय में सारी कंपनियां Q4 का रिजल्ट जारी कर रही है और इसी के साथ डिविडेंड देने का भी ऐलान कर रही है तो ऐसे ही 4 शेयर के बारे में बताने वाला हूं जोकि शेयरहोल्डर को बंपर डिविडेंड देने का ऐलान की है, तो चलिए जानते है।
Dividend Share News: दोस्तों अभी के समय में सारी लिस्टेड कंपनियां Q4 के नतीजे जारी कर रही है और साथ में डिविडेंड देने का ऐलान भी, इसीलिए अगर आप भी किसी कंपनी के शेयरहोल्डर है तो इसके बारे में जरुर चेक करे। तो चलिए उन 4 शेयर के बारे में जानते है जोकि डिविडेंड देने का एलान की है।
Akzo Noble India ltd: पेंट सेक्टर की स्मॉल कैप कंपनी अक्जो नोबल इंडिया लिमिटेड ने मार्च तिमाही जारी कर दिया है और इसके साथ ₹10 के फेस वैल्यू वाले शेयर पे ₹40 का डिविडेंड देने का ऐलान की है। आपको बता दूं की डिविडेंड देने का लास्ट फैसला एनुअल जनरल मीटिंग में लिया जाएगा और उसके 30 दिन के भीतर भुगतान किया जाएगा। आज शेयर 1.42% की कमी के साथ ₹2472.15 पे ट्रेड कर रही है।
Ttk Healthcare Ltd: हेल्थकेयर सेक्टर की स्मॉल कैप कंपनी टीटीके हेल्थकेयर लिमिटेड ने मार्च तिमाही जारी किया जिसके साथ ही कंपनी ने ₹10 के फेस वैल्यू वाले शेयर पे ₹10 का डिविडेंड देने का ऐलान की है। वैसे इस तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट ₹17 करोड़ का हुआ है। आज इसका शेयर 3.12% की कमी के साथ ₹1228.05 पे ट्रेड कर रहा है।
Bajaj Electricals Ltd: इलेक्ट्रिकल्स सेक्टर की स्मॉल कैप कंपनी बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने मार्च तिमाही जारी किया और इसके साथ ही ₹2 के फेस वैल्यू वाले शेयर पे ₹4 का डिविडेंड देने का ऐलान की है। आपको बता दू की कम्पनी को मार्च तिमाही में ₹52 करोड़ का प्रॉफिट हुआ है। अभी शेयर 1.26% की कमी के साथ ₹1197.30 पे ट्रेड कर रहा है।
TVS Srichakra Ltd: टायर और रबर बनाने वाली स्मॉल कैप कंपनी टीवीएस श्रीचक्र ने मार्च तिमाही जारी कर दिया है जिसके साथ ही ₹10 के फेस वैल्यू वाले शेयर पे ₹32.05 का डिविडेंड देने का ऐलान की है। वहीं पे कंपनी का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट ₹22.30 करोड़ का हुआ है। अभी शेयर 0.95% की तेजी के साथ ₹3020 पे ट्रेड कर रहा है।
ये भी पढ़े –
- इस मल्टीबैगर शेयर ने 1 लाख के निवेश को बना दिया 25 लाख रुपया
- रॉकेट की गति से बढ़ रहा है यह शेयर, एक्स्पर्ट के अनुसार ₹350 तक जाएगा
- यह कंपनी बोनस शेयर के साथ देगी डिविडेंड , लगा अपर सर्किट
- इस सरकारी कंपनी के प्रॉफिट में आया बड़ी उछाल, देने वाली है डिविडेंड
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।