नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको 5 ऐसी कंपनी के बारे में बताने वाला हूं जो डिविडेंड देने वाली है और उनका डिविडेंड देने का रिकार्ड डेट इसी हफ्ते है। अगर आप भी इन किसी कंपनी में शेयरहोल्डर हो तो आपको बधाई हो। अभी के समय में लगभग सारी कंपनिया डिविडेंड दे रही है, अगर आप किसी कंपनी में निवेशक है तो एक बार जरूर चेक कर लीजिए।
Stock Dividend News: तो दोस्तों शेयर बाजार में 5 कंपनिया डिविडेंड देने वाली है जिनका रिकार्ड डेट इसी हफ्ते है। तो चलिए सारी कंपनी के रिकॉर्ड डेट और कितना डिविडेंड देगी जानते है। इसमें एक ऐसी कंपनी है जो डबल डिविडेंड देगी तो चलिए जानते है।
एबीबी इंडिया लिमिटेड: यह कंपनी 27 अप्रैल 2023 को एक्स डिविडेंड पे ट्रेड करेगी। इसका मतलब इस दिन जिनके पास शेयर होगा, उनका नाम रिकार्ड होगा और उनको ही डिविडेंड मिलेगा। कंपनी ने बताया है की शेयरहोल्डर को हर एक शेयर पे ₹5.5 का डिविडेंड दिया जाएगा।
एचसीएल टेक्नोलॉजीज: दोस्तों एचसीएल टेक्नोलॉजीज आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनियों में से आती है। यह कंपनी 28 अप्रैल 2023 को एक्स डिविडेंड के तौर पे ट्रेड करेगी। यह कंपनी पे अपने फेस वैल्यू ₹2 पे 900% का डिविडेंड देने का फैसला लिया है। इसका मतलब शेयरहोल्डर को ₹18 प्रति शेयर डिविडेंड मिलेगा।
सनोफी लिमिटेड: इसी शेयर के बारे में मैं ऊपर बात कर रहा था। यह कंपनी स्पेशल और अंतरिम डिविडेंड दोनों देगी। फार्मा कंपनी सनोफी लिमिटेड ने ₹183 का स्पेशल डिविडेंड और ₹194 का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान की है। यह शेयर शुक्रवार को एक्स डिविडेंड के तौर पे ट्रेड करेगी।
जिंदल स्टेनलेस: आयरन और स्टील बनाने वाली कंपनी जिंदल स्टेनलेस ने शेयरहोल्डर को ₹1 प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड देने का निर्णय लिया है। यह कंपनी 28 अप्रैल 2023 को एक्स डिविडेंड के तौर पे ट्रेड करेगी।
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।