ये 5 कंपनी देंगे डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको 5 ऐसे शेयर के बारे में बताने वाला हूं। जो हाल ही में डिविडेंड देने की घोषणा की है और सभी के रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते में है। अगर आप डिविडेंड देने वाले स्टॉक के बारे में जानना चाहते है तो चलिए जानते है।

Dividend Stock News: हालांकि सिर्फ डिविडेंड देने वाले स्टॉक को देखकर निवेश करना गलत साबित हो सकता है जैसे coal India Ltd का शेयर देख लीजिए इस कंपनी ने बहुत ज्यादा डिविडेंड दिया है और देती भी है लेकिन शेयर के प्राइस धीरे धीरे नीचे आ रहे है। इसलिए सारे फंडामेंटल्स मजबूत होने के बाद ही निवेश करे। तो चलिए अब इन 5 शेयर के बारे में जानते है।

Muthoot Finance Ltd: मुथूट फाइनेंस लिमिटिड 18 अप्रैल 2023 को एक्स डिविडेंड के तौर पे ट्रेड करेगी। जो अपने हर एक शेयरहोल्डर को प्रत्येक शेयर पे ₹22 का डिविडेंड देगी। कंपनी फाइनेंसियल सर्विस प्रोवाइड करती है और इस कंपनी के बारे में आप पहले से भी जानते ही होंगे।

Join WhatsApp Group Join
Join Telegram Group Join

Nestle India Ltd: Nestle इंडिया निवेशकों पे ज्यादा ही खुश है क्योंकी सबसे पहले नेस्ले ₹27 का अंतरिम डिविडेंड देगी और ₹75 का फाइनल डिविडेंड देने की भी घोषणा की है। नेस्ले FMCG कंपनी है जिसके प्रोडक्ट्स मैगी और किटकैट बहुत फेमस है।

E.I.D पेरी Ltd: यह कंपनी प्रत्येक शेयर पे ₹4 का अंतरिम डिविडेंड देगी और इस डिविडेंड को देने के लिए 21 अप्रैल 2023 को रिकॉर्ड डेट रखा गया है।

थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड: यह टेक्नोलॉजीज लिमिटेड कंपनी ₹18 का डिविडेंड प्रत्येक शेयर पे देने वाली है। इस डिविडेंड को देने के लिए 20 अप्रैल 2023 को रिकॉर्ड डेट रखा गया है। कंपनी का शेयर की कीमत फिलहाल ₹482 है।

थामपुर शुगर लिमिटेड: यह शुगर कंपनी भी निवेशक पे खुश है क्योंकी ये प्रत्येक शेयर पे ₹5 का अंतरिम डिविडेंड और ₹1 का स्पेशल डिविडेंड देगी। इस डिविडेंड को देने के लिए रिकॉर्ड डेट 18 अप्रैल 2023 को रिकॉर्ड डेट रखा गया है।

ये भी पढ़े –

Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।

An aspiring student formed and obsession with Investing and in a mission to solve your financial mystery and help you to achieve true freedom

Leave a Comment