नमस्कार दोस्तों आज आपको इस आर्टिकल में 4 ऐसे स्मॉल कैप कंपनी के बारे में बताने वाला हूं जिसने महज एक साल के अंदर ही दोगुना रिटर्न दिए है। वैसे आपको पता होना चाहिए की स्मॉल कैप की कंपनी के लिए ये कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन निवेशक के हिसाब से काफी रिस्क भरा निवेश हो सकता है।
Multibagger Stock News: शेयर बाजार में ऐसी कोई चीज नहीं है जो मुमकिन नहीं है जैसे आज मैं आपको चार ऐसे शेयर के बारे में बताने वाला हूं जिसने निवेशक के एक लाख के निवेश को एक करोड़ तक बना दिया है लेकिन इसमें रिस्क काफी होता है।
Rane Madras ltd: दोस्तो पहली स्मॉल कैप कंपनी है राने मद्रास लिमिटेड ने महज एक साल के अंदर 89.20% का रिटर्न दिया है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹592.60 और लो प्राइस ₹258.55 है। अभी के समय शेयर ₹567 पे ट्रेड कर रहा है। वहीं पे इस कंपनी ने मार्च तिमाही ने मार्च तिमाही में ₹10 करोड़ के प्रॉफिट को छू दिया है।
Kirloskar Ferrous industries Ltd: दूसरी स्मॉल कैप कंपनी किरलोसकर फेरस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर है जिसने एक साल में 111.80% का रिटर्न दिया है। इस अनुसार से कंपनी ने एक साल में एक लाख के निवेश राशि को ₹1.1 करोड़ तक बना दिया है। वहीं पे इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹477.45 और लो प्राइस ₹185.55 है। अभी के समय शेयर ₹441.45 पे ट्रेड हो रहा है।
Shoppers Stop: चौथी कंपनी है शॉपर्स स्टॉप लिमिटेड जिसके शेयर ने एक साल में 51.88% का रिटर्न दिया है। इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹820 है और लो प्राइस ₹396.60 है। आज शुक्रवार को शेयर 1.43% की कमी के साथ ₹714.65 पे ट्रेड कर रहा है।
ये भी पढ़े –
- टाटा की कंपनी को हुआ बंपर मुनाफा देने जा रही है ₹66.60 का डिविडेंड
- शेयर बाजार का सबसे पसंदीदा शेयर देने जा रही है डिविडेंड
- यह कंपनी एक बार फिर देने जा रही है डिविडेंड, कुल ₹101.50 का दिया डिविडेंड
- इन IT शेयर पे एक्सपर्ट है बुलिश, दी खरीदारी की सलाह
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।