नमस्कार आज के न्यूज में मैं आपलोगो को एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाला। हूं जोकि एक मल्टीबैगर शेयर है और इसने 1 लाख के निवेश को 15 लाख बना दिया है। इस शेयर में 2020 के बाद काफ़ी उछाल देखने को मिली है।
स्टॉक मार्केट में ऐसे बहुत सारे लोग होते है जिन्हे मल्टीबैगर शेयर में निवेश करना होता है तो आपके इंतजार की घड़ी समाप्त होती है क्योंकि आज मैं आपको ऐसे ही एक मल्टीबैगर शेयर के बारे में बताने वाला हूं जिसने 1 लाख के निवेश को 15 लाख तक बना दिया है।
Olectra Greentech share News: हर कोई सोचता है कि कम समय में ज्यादा पैसा कमा लूं लेकिन ऐसा बिल्कुल नही होता है, लोग इसी चक्कर में पेनी स्टॉक में निवेश कर देते है और पछताते है। ऑलेक्ट्रा ग्रीनटेक का शेयर 2020 के रॉकेट की तरह तेजी में आया और निवेशकों को 1400% से ज्यादा रिटर्न देकर 1 लाख के निवेश राशि को 15 लाख बना दिया।
आपकों बता दूं की तीन साल पहले इस शेयर को कीमत मात्र ₹44 थी और आज के समय में इस शेयर की कीमत ₹650 है। वैसे तो एक महीने से शेयर की कीमत में गिरावट दिखाई दी है लेकिन इस साल के शुरू से शेयर ने 25% की बढ़ोतरी दिखाई है। इस साल के शुरु में शेयर की कीमत ₹517 थी और उच्चस्तर की बात करे तो ₹711 तक गया था।
ये भी पढ़े –
- इस ₹1 से कम कीमत वाले शेयर ने 1 लाख को 2 करोड़ बना दिया
- Tata का यह शेयर Pushpa की तरह झुकेगा नही
- सितंबर तक लिस्ट होगी अंबानी की एक और कंपनी, जानिए कंपनी का नाम
- 2021 में आया था IPO अब एक्स्पर्ट के अनुसार ₹100 पे जाएगा शेयर
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।
Please send all multi bagger shares details thanks.
Vedanta ke share khariden yaa nahi….
Ye aap apne financial advisor se Salah le sakte ha