नमस्कार दोस्तों आज मैं आपलोगो को ऐसे शेयर के बारे में बताने वाला हूं जिसका आईपीओ आज से 12 महीने पहले ही आया था और अब कंपनी अपने शेयरहोल्डर को हर 2 शेयर पे 1 बोनस शेयर देने जा रही है। इस ख़बर के मार्केट में आते ही शेयर मार्केट में कंपनी के शेयर में तेजी आ गई है।
Bonus share News: अगर आप किसी बोनस देने वाले शेयर में निवेश करने की फिराक में थे तो आपका इंतज़ार खत्म हुआ क्योंकि Achyut Healthcare Ltd शेयर अपने 2 शेयर पे 1 बोनस शेयर देने वाली है। इस सूचना के मार्केट में आते ही अच्युत हेल्थकेयर के स्टॉक ने तेजी पकड़ ली।
एक्स बोनस शेयर डेट: मार्केट की जानकारी के अनुसार कंपनी का फेस वैल्यू ₹10 के अनुसार हर 2 शेयर पे 1 बोनस शेयर देने की रिकॉर्ड डेट 24 अप्रैल 2023 को रखी गई है। इसका मतलब ये हुआ कि 25 अप्रैल को जो जो शेयरहोल्डर होंगे उन्हें हर 2 शेयर पे 1 बोनस शेयर मिलेगा। इससे आपको बोनस शेयर का फायदा मिलेगा।
पिछ्ले साल आया था IPO: अच्युत हेल्थकेयर का आईपीओ पिछ्ले साल मार्च 2022 में ही आया था हालांकि इस आईपीओ ने बवाल नही मचाया था लेकिन इस शेयर ने अपने निवेशक को निराश नहीं किया है। इसका आईपीओ का प्राइस बैंड ₹20 था और अभी शेयर की कीमत ₹58 है।