Tata की ये कंपनी देने जा रही है डिविडेंड, Q4 में मचाया धमाल

नमस्कार दोस्तों अभी के समय में लगभग सारी कंपनिया Q4 का रिजल्ट घोषित कर रही है और डिविडेंड देने का भी ऐलान कर रही है। इसी बीच आज टाटा ग्रुप की एक कंपनी ने मार्च तिमाही जारी किया है और साथ में डिविडेंड देने का भी ऐलान की है। इस सूचना के बाद शेयर में तेजी आई है।

Titan Share News: एक्सपर्ट्स और लोगों की उम्मीद को नजरअंदाज करते हुए टाटा ग्रुप की की टाइटन का मार्च तिमाही काफी अच्छा रहा है। स्टॉक मार्केट के एक्सपर्ट्स की माने तो टाइटन के शेयर में पॉजिटिव चार्ट बन रहा है। इसका मतलब साफ है कि शेयर और बढ़ने वाला है। एक्सपर्ट्स ने शेयर को खरीदने की सलाह दी है।

Join WhatsApp Group Join
Join Telegram Group Join

टाटा ग्रुप की टाइटन कंपनी को मार्च तिमाही में ₹734 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ है और वहीं पे पिछले साल इसी तिमाही में ₹491 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ था। तो इसका मतलब लगभग 50% से थोड़ा सा काम नेट प्रॉफिट बढ़ा है। इस तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू ₹9704 करोड़ का हुआ है और वहीं पे पिछले साल के मार्च तिमाही में ₹7276 करोड़ का हुआ था। इसी के साथ टाइटन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने ₹10 प्रति शेयर डिविडेंड देने की सिफारिश की है।

Titan Share Fundamentals

Market Cap₹2,35,623 करोड़
PE Ratio (TTM)72.52
PB Ratio 19.88
ROE 30.73%
EPS (TTM)36.60
Debt to Equity 0.79
Face Value₹1
Div. Yield 0.28%

Titan Shareholding Pattern

Retail & others19.31%
Promoters 52.90%
Mutual Funds 5.78%
Other Domestic Institution 4.50%
Foreign Institution 17.51%

आज बुधवार को शेयर 0.62% की तेजी के साथ ₹2670.40 पे बंद हुआ है। आज शेयर का हाई प्राइस ₹2694.25 था और न्यूनतम प्राइस ₹2656.55 था। वहीं पे शेयर ने पिछले एक साल में 16.61% का रिटर्न दिया है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹2791 तक गया है और लॉ प्राइस ₹1825.05 तक गया है।

ये भी पढ़े –

Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।

An aspiring student formed and obsession with Investing and in a mission to solve your financial mystery and help you to achieve true freedom

Leave a Comment