नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में बताने वाला हूं जिसने अपने 1 शेयर को 10 टुकड़ों में बांटने का प्लान बनाई है और ये एक स्मॉल कैप वाली कंपनी है। इस खबर के आते ही निवेशक इसके शेयर पे टूट पड़े और आज इस कंपनी का शेयर 4% से बढ़ गया है।
Ion exchange News: स्मॉल कैप की कंपनी Ion Exchange के शेयर में आज यानि की 20 अप्रैल 2023 को 4% की तेजी आई है। कंपनी की ओर से 1:10 के रेश्यो में स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी देने के बाद आई है। शेयर मार्केट में मिली जानकारी के मुताबिक ₹10 के फेस वैल्यू वाले Ion Exchange का एक इक्विटी शेयर को दश इक्विटी शेयर दिया जाएगा। इसका मतलब जिसके पास कंपनी के एक शेयर है उनको और 10 शेयर दिया जाएगा।
कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट करने का कारण बताया की इससे शेयर में लिक्विडिटी बढ़ेगी और शेयर में छोटे निवेशक भी आसानी से निवेश कर पाएंगे। हालांकि अभी स्टॉक स्प्लिट को लेकर रिकॉर्ड डेट नहीं बताया गया है। कंपनी ने कहा है कि रिकॉर्ड डेट के लिए बोर्ड मीटिंग होगी और उसके बाद स्टॉक एक्सचेंज को बताया जाएगा।
Ion Exchange के शेयर ने पिछले एक साल में 93.45% का रिटर्न दिया है। अगर 52 सप्ताह के उच्चस्तर देखे तो ₹3549 तक गया है और 52 सप्ताह के न्यूनतम की बात करे तो ₹1590 है। वहीं पे आज शेयर का हाई प्राइस ₹3509.30 तक पहुंचा है और लो प्राइस ₹3345 थी।
ये भी पढ़े –
- अडानी ग्रुप का यह शेयर हुआ रॉकेट, बायबैक की तैयारी
- Tata की स्मॉल कैप वाली कंपनी देने जा रही है डिविडेंड, जानिए डीटेल्स
- ₹21 का डिविडेंड देगी टाटा की ये कंपनी, लेकिन प्रॉफिट में आई गिरावट
- सरकार बेचेगी एक और कंपनी शेयर में आई भयंकर तेजी
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।