2 बोनस शेयर देगी यह कंपनी, स्टॉक में लग रहा है अपर सर्किट

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में बताने जा रहा हूं जो 3:2 रेश्यो के अनुसार से बोनस शेयर देने का निर्णय लिया है। यह कंपनी स्मॉल कैप वाली कंपनी है। बहुत सारे लोग ऐसे होते है जो इतना पढ़कर उस स्टॉक में निवेश कर देते है लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। निवेश करने से पहले अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह जरुर लीजिए।

Bonus Share News: तो दोस्तों स्मॉल कैप वाली कंपनी (Sprayking agro equipment Ltd ) ने इन्वेस्टर को अपने नए निर्णय से खुश कर दिया है। क्योंकि ये कंपनी अब अपने निवेशक को 3:2 में बोनस शेयर देने का निर्णय लिया है। इस शेयर में पिछले साल नवंबर से ही अपर सर्किट लग रहा है। हालांकि अभी ये शेयर SEBI के निगरानी में है। वैसे इस शेयर ने सारे रिकॉर्ड तोड़कर निवेशकों का 6 महीने के अंदर ही पैसा डबल कर दिया है।

Join WhatsApp Group Join
Join Telegram Group Join

शेयर बाजार में मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी 3 शेयर पे 2 बोनस शेयर देने वाली है और इसके लिए रिकॉर्ड डेट 3 मई 2023 को रखा गया है। आपको बता दूं कि इससे पहले रिकार्ड डेट 25 अप्रैल 2023 को ही था जिसे 18 अप्रैल के बोर्ड मीटिंग में बदल दिया गया।

Sprayking Agro Equipment Ltd Fundamentals

Market Cap₹88 करोड़
PE Ratio (TTM)140.48
PB Ratio 4.83
ROE 3.88%
EPS (TTM)0.99
Debt to Equity 0.15
Face Value₹10
Div. Yield NA

इस कंपनी के शेयर में लगातार अपर सर्किट लग रहे है जिसकी वजह से SEBI की नजर इस शेयर पे है। इस शेयर का प्राइस आज बुधवार को ₹138.50 है। अगर 52 सप्ताह के उच्चस्तर की बात करे तो ₹138.50 ही है और न्यूनतम स्तर ₹20.10 है

ये भी पढ़ें –

Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।

An aspiring student formed and obsession with Investing and in a mission to solve your financial mystery and help you to achieve true freedom

Leave a Comment