नमस्कार दोस्तों इस आर्टिकल में में एक ऐसी कंपनी के बारे में बताने वाला हूं जिसने आज मार्च तिमाही के नतीजे जारी किया है और साथ ने 650% का डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है। वैसे कंपनी ने इस तिमाही में अनुमान से ज्यादा प्रॉफिट कमाया है तो चलिए शेयर के बारे में जानते है।
Share Dividend News: दोस्तों मै मिडकैप सेक्टर की कंपनी Cummins india Ltd के बारे में बताने वाला हूं। हालांकि एक्सपर्ट के अनुसार जितने प्रोफिट की उम्मीद लगाई जा रही थी, एक्चुअल में प्रॉफिट उससे कहीं ज्यादा हुआ है और साथ ने कंपनी ने बंपर डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है।
आपको बता दूं की वित्त वर्ष 2022-23 के मार्च तिमाही में Cummins India का प्रॉफिट 68.50% की बढ़त के साथ ₹318.50 करोड़ का हुआ है और वहीं पे बीते वित्त वर्ष 2021-22 के मार्च तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट ₹189 करोड़ का हुआ था। वहीं पे मार्च तिमाही में रेवेन्यू ₹1926 करोड़ का हुआ है और एक साल पहले के मार्च तिमाही के रेवेन्यू ₹1493 करोड़ का हुआ था।
Cummins india के स्टॉक फाइलिंग के अनुसार ₹2 के फेस वैल्यू वाले शेयर पे 650% का फाइनल डिविडेंड देने की घोषणा की है। इसका मतलब की कंपनी प्रत्येक शेयर पे ₹13 का डिविडेंड देगी। वैसे फाइनल डिविडेंड देने के लिए एनुअल जनरल मीटिंग में शेयरहोल्डर की मंजूरी मिलना बाकी है।
आज बुधवार को शेयर 5.31% से गिरकर ₹1595.30 पे बंद हुई है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹1714.90 और लो प्राइस ₹1556 रहा है। वहीं पे शेयर ने बीते एक साल में 57.04% का रिटर्न दिया है। इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹1714.90 और लो प्राइस ₹280 रहा है।
ये भी पढ़े –
- ये 4 कंपनियां शेयरहोल्डर्स को देने वाले है बंपर डिविडेंड
- इस मल्टीबैगर शेयर ने 1 लाख के निवेश को बना दिया 25 लाख रुपया
- रॉकेट की गति से बढ़ रहा है यह शेयर, एक्स्पर्ट के अनुसार ₹350 तक जाएगा
- यह कंपनी बोनस शेयर के साथ देगी डिविडेंड , लगा अपर सर्किट
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।