नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में बताने वाला हूं जिसकी आय और मुनाफे मार्च तिमाही में कुछ खास अच्छे नही आए है लेकिन फिर भी कंपनी ने ₹150 का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। तो चलिए इस शेयर के बारे में जानते है।
Dividend News: दोस्तों VST Industries Ltd ने दिसंबर से मार्च तिमाही मतलब की Q4 का रिजल्ट जारी किया है और इस रिजल्ट में कंपनी के रेवेन्यू और प्रॉफिट दोनो में कमी आई है। फिर भी कंपनी ने ₹150 का अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है। मार्च तिमाही का फायदा 68.7 करोड़ रुपए रहा है और वहीं पिछले साल के मार्च तिमाही की देखा जाए तो 87.2 करोड़ रुपए था। वहीं पे कंपनी की आय पिछले साल 400.20 करोड़ रूपए की थी जो अब घटकर 389.10 करोड़ रुपए हो गई है।
आज सुबह मार्केट खुलते ही शेयर में 0.36% की गिरावट आई है और शेयर का प्राइस ₹3269.65 पे ट्रेड कर रहा है। शेयर ने पिछले एक महीने में 5.77% का रिटर्न दिया है और इस शेयर का हाई प्राइस ₹3449.80 था और लो प्राइस ₹3080 तक गई है। वहीं पे शेयर ने पिछले एक साल में ना के बराबर रेटर्न दिया है क्योंकि पिछले एक साल में कंपनी का रिटर्न 1.90% का है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹3879.95 है और लॉ प्राइस ₹2859.55 तक गई है।
VST Industries ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के वक्त बताया की होने वाली 92वीं एनुअल जनरल मीटिंग में शेयरहोल्डर के मंजूरी के एक महीने के अंदर ₹150 का अंतरिम डिविडेंड दिया जाएगा। इस अनुसार से कंपनी का डिविडेंड यील्ड 4% का बनता है। आपकी जानकारी के लिए बता दूं की कंपनी ने 2001 के बाद अबतक 22 बार डिविडेंड दे चुकी है।
ये भी पढ़े –
- इस फाइनेंस कंपनी में बढ़ा 30% का मुनाफा और देगी ₹30 का डिविडेंड
- Tata की यह स्मॉल कैप कंपनी देगी 250% का डिविडेंड, जानिए डीटेल्स
- यह कार बनाने वाली कंपनी देने जा रही है ₹90 का डिविडेंड
- एक्सपर्ट्स के अनुसार गिरने के बाद भी ₹2900 के पार जाएगा टाटा का यह शेयर
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।