नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसे सरकारी कंपनी के शेयर के बारे में बताने वाला हूं जिसके शेयर को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुए ज्यादा दिन नहीं हुए है और अच्छा खासा रिटर्न दिया है। वैसे भी जहां पे सरकारी शेयर की बात होती है निवेशक आंख बंद करके भरोसा कर लेते है। लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए।
NMDC Steel Share: तो दोस्तों आज मैं आपको एनएमडीसी स्टील लिमिटेड के शेयर के बारे में बताने वाला हूं। ₹10,887 करोड़ की मार्केट कैप वाली कंपनी में म्यूचुअल फंड्स ने पैसा लगाया है। जिसके बाद आम निवेशक में भी इस शेयर के प्रति दिलचस्पी दिखाई है। वैसे स्टील के बिजनेस में पहले से बहुत अच्छे प्लेयर है जैसे की टाटा स्टील और जेएसडब्ल्यू स्टील, चुकी यह सरकारी कंपनी है तो लोगों को इनपे ज्यादा भरोसा होता है।
NMDC Steel के शेयर में तीन बड़े बड़े म्यूचुअल फंड्स हाउसेज ने पैसा लगाया है। पहली Edelweiss Mutual Funds और दूसरी HDFC Mutual Funds और तीसरी मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड्स ने पैसा लगाया है।
आपको बता दूं की एनएमडीसी स्टील के शेयर में 12% हिस्सेदारी रीटेल निवेशक की है और इन तीन म्यूचुअल फंड्स ने कुल मिलकर 3.97% की हिस्सेदारी खरीदी है। अकसर शेयर बाजार में यह कहा जाता है की जब म्यूचुअल फंड्स किसी शेयर में पैसा लगाना शुरु करते है तो वो शेयर भागने लगता है।
शेयर का हाल: आज मंगलवार को शेयर अभी तक 0.54% से गिरकर ₹36.95 पे ट्रेड कर रही है। वहीं पे कल यानि सोमवार को शेयर ₹37.55 पे बंद हुआ था। एनएमडीसी स्टील के शेयर ने बीते एक महीने में 17.19% का रिटर्न दिया है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹39.90 रहा और लो प्राइस ₹31.10 है।
अब बात करे एनएमडीसी स्टील शेयर के टारगेट प्राइस की तो जो स्टॉक मार्केट में शेयर पे निशाना साधे रहते है यानि की एक्सपर्ट्स की माने तो यह शेयर ₹40-41 तक पहुंच सकता है।
ये भी पढ़े –
- इस मल्टीबैगर शेयर पे एक्सपर्ट हुए बुलिश कहा ₹2700 तक जाएगा भाव
- अडानी ग्रुप के शेयर में भयंकर गिरावट, जानिए वजह
- एक्स्पर्ट के अनुसार टाटा का यह शेयर जाएगा ₹650 के पार
- Q4 के नतीजे आने के बाद Tata का यह शेयर बना रॉकेट
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।