यह मल्टीबैगर कंपनी देने वाली है बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसी कंपनी के शेयर के बारे में बताने वाला हूं जोकि शेयरहोल्डर चार शेयर पे एक बोनस शेयर फ्री में देने वाली हैं। साथ में कंपनी शेयर को 10 टुकड़ों को बाटने वाली भी है। इन सब के लिए कंपनी ने अगले सप्ताह में रिकॉर्ड डेट रखा है।

Join WhatsApp Group Join
Join Telegram Group Join

Bonus Share News: दोस्तों ज्वेलरी से जुड़ी कंपनी Kenvi Jewels ltd ने शेयरहोल्डर को 4 शेयर पे एक बोनस शेयर देने का फैसला किया है और इसके साथ ही शेयर को 10 टुकड़ों में बांटने का भी प्लान है। वैसे अभी तक कनवी ज्वेल्स लिमिटेड ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी नही किए है। शेयर ने बीते एक महीने में 52.68% का रिटर्न दिया है।

यह मल्टीबैगर कंपनी देने वाली है बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते

स्टॉक मार्केट को बोर्ड मीटिंग की जानकारी दी की Kenvi Jewels Ltd 4 शेयर पे एक बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट करने के लिए अगले सप्ताह यानि की 19 मई 2023 को रिकॉर्ड डेट रखा है। इस अनुसार से ₹10 के फेस वैल्यू वाले शेयर को 10 टुकड़ों में बांटा जाएगा।

Kenvi Jewels Share Fundamentals

Market Cap₹120 करोड़
PE Ratio (TTM)331.51
PB Ratio 9.59
ROE NA
EPS (TTM)NA
Debt to Equity NA
Face Value₹10
Div. Yield NA

Kenvi Jewels के शेयर ने बीते एक सप्ताह में निगेटिव 18.34% का रिटर्न दिया है। वहीं पे बीते एक महीने में 52.68% का रिटर्न दिया है। बात करे एक साल की तो इस बीच 346.79% का रिटर्न दिया है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹151.80 है और लो प्राइस ₹26.50 है। वहीं पे शेयर अभी के समय में ₹112.50 पे ट्रेड हो रहा है।

ये भी पढ़े –

Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।

An aspiring student formed and obsession with Investing and in a mission to solve your financial mystery and help you to achieve true freedom

2 thoughts on “यह मल्टीबैगर कंपनी देने वाली है बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते”

  1. Very good job ur doing, financial awareness in Our country is must and you are doing commendable job
    Please keep posting divided, bonus and splits information little early if possible

    Reply

Leave a Comment