नमस्कार दोस्तों आज मैं एक ऐसे स्मॉल कैप मल्टीबैगर वाले शेयर के बारे में बताने वाला हूं जो अपने शेयरहोल्डर को एक बार फिर बोनस शेयर देने का ऐलान की है। आपको बता दूं की इस कंपनी ने शेयरहोल्डर को एक बार बोनस शेयर दे चुकी है अब फिर से बोनस शेयर देने जा रही है।
Bonus Share News: स्मॉल कैप वाली कंपनी Hardwyn India Ltd ने अपने शेयरहोल्डर को बोनस शेयर देने का प्रस्ताव रखा है। हार्डवाइन इंडिया अपने शेयरहोल्डर को एक बार फिर Bonus share देने जा रही है। कंपनी के निदेशक मंडल जी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि हार्डविन इंडिया के बोर्ड मेंबर बोनस शेयर देने का प्रस्ताव रखा है।
Hardwyn India का बोर्ड मीटिंग 26 अप्रैल 2023 को होगी। इस मीटिंग के बाद ही बोनस शेयर देने के बारे में पता चलेगा और इस मीटिंग के जरिए और भी कई अहम फैसले लिए जाएंगे। आपको बता दूं कि इससे पहले कंपनी ने 1:2 के रेश्यो में बोनस शेयर दिया था।
आप कंपनी के शेयर रिटर्न देखकर चौंक जाएंगे क्योंकि इस कंपनी ने पिछले एक महीने में 12.49% का रिटर्न दिया है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹365 था और लो प्राइस ₹234.45 तक थी। शेयर के 52 सप्ताह हाई प्राइस को ओर नजर डाले तो Hardwyn इंडिया ने पीछले एक साल में 201.74% का रिटर्न दिया है। 53 सप्ताह के हाई प्राइस देखें तो ₹365 है और लो प्राइस ₹112.05 है।
ये भी पढ़े –
- अडानी ग्रुप का यह शेयर हुआ रॉकेट, बायबैक की तैयारी
- 1 शेयर को 10 टुकड़ों में बांटेगी ये कंपनी, शेयर बना रॉकेट
- Tata की स्मॉल कैप वाली कंपनी देने जा रही है डिविडेंड, जानिए डीटेल्स
- ₹21 का डिविडेंड देगी टाटा की ये कंपनी, लेकिन प्रॉफिट में आई गिरावट
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।