नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसी स्मॉल कैप सर्विस वाली कंपनी के शेयर के बारे में बात करने वाला हूं जिसने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अभी के समय में कंपनी ने मार्च तिमाही जारी किया और साथ ने ₹100 का डिविडेंड देने का ऐलान की है।
Multibagger Stock News: दोस्तों आज मैं आपको मल्टीबैगर स्मॉल कैप कंपनी Hawkins Cookers ltd के शेयर के बारे में बताने वाला हूं। वैसे मार्च तिमाही के नतीजे के अनुसार इस तिमाही प्रॉफिट में तो इजाफा हुआ है लेकिन इनकम में कमी आई है। वहीं पे शेयर का ऑल टाइम हाई हाई प्राइस ₹6590 है।
अब मार्च तिमाही के नतीजे की बात करे तो वित्त वर्ष 2022-23 के मार्च तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 6.69% से बढ़कर ₹22.80 करोड़ का हुआ है और वहीं पे वित्त वर्ष 2021-22 के मार्च तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 21.37 करोड़ का हुआ है। इस तिमाही में कंपनी का इनकम 6.61% से घटकर ₹253.85 करोड़ की हुई है और वहीं पे एक साल पहले के मार्च तिमाही में ₹271.83 करोड़ का इनकम हुआ था।
Hawkins Cookers Dividend: ₹3379 करोड़ की स्मॉल कैप कंपनी हॉकिंस कूकर्स ने मार्च तिमाही के नतीजे के साथ ₹100 के डिविडेंड देने का ऐलान की है। कंपनी शेयरहोल्डर को ₹10 के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पे ₹100 का डिविडेंड देने का प्रस्ताव रखी है। जिसका फैसल 9 अगस्त 2023 को होने वाली आगमी एनुअल जनरल मीटिंग में शेयरहोल्डर द्वारा किया जाएगा।
अब शेयर के प्राइस की बात करे तो बुधवार को शेयर 0.29% से गिरकर ₹6375 पे बंद हुआ है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹6441.40 और लो प्राइस ₹6375 रहा है। वहीं पे शेयर ने बीते एक साल में 20.51% का रिटर्न दिया है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹6572.75 और लो प्राइस ₹4932.05 रहा है।
ये भी पढ़े –
- इस कंपनी ने निवेशक को किया मालामाल देगी 650% का डिविडेंड
- ये 4 कंपनियां शेयरहोल्डर्स को देने वाले है बंपर डिविडेंड
- इस मल्टीबैगर शेयर ने 1 लाख के निवेश को बना दिया 25 लाख रुपया
- रॉकेट की गति से बढ़ रहा है यह शेयर, एक्स्पर्ट के अनुसार ₹350 तक जाएगा
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।