नमस्कार दोस्तों आज मैं आपलोगो को एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाला हूं जिसने ₹1 को एक करोड़ से ज्यादा बना दिया है। सुनने में ये अजीब लग रहा होगा लेकिन ये सही बात है। यही तो कमाल होता है शेयर बाजार का लेकिन इसका ये मतलब नहीं हुआ कि किसी और ने कमाया तो मैं भी कमा सकता हूं।
इसलिए आप जैसे निवेश करते है वैसे ही कीजिए क्योंकि ये जो शेयर है जिसने ऐसा रिटर्न दिया है वो एक पेनी स्टॉक है और ऐसे शेयर ऐसा रिटर्न देते है लेकिन ऐसे पेनी स्टॉक में रिस्क बहुत ज्यादा होता है।
ज्यादातर लोग अपना पैसा लार्ज कैप और मिड कैप वाली कंपनी में लागते है ताकि उनका पैसा थोड़ा बहुत सेफ रहे। स्मॉल कैप में पैसा लगाना जोखिम भरा काम हो सकता है लेकिन इसमें रिटर्न भी शानदार होते है वैसा ही एक शेयर है Cenlub industries जिसकी मैं बात कर रहा था।
अब इसका मतल्ब ये बिल्कुल नही हुआ कि आप अपना सारा पैसा स्मॉल कैप वाली कंपनी में लगा दे क्योंकि शेयर बाजार में सबसे ज्यादा पैसा ऐसी ही कंपनियां गवांती है। इसमें निवेश करना रिस्क भरा हो सकता है, अगर ऐसे शेयर में निवेश कर रहे है तो ढेर सारा अनालिसिस करने के बाद ही करे।
सेनलब इंडस्ट्रीज शेयर मार्केट में 2003 में ₹1.55 के भाव पे लिस्ट हुई थी और आज के समय में इस शेयर की कीमत ₹257 के करीब है। तो इस अनुसार से इसने 16,000% से भी ज्यादा रिटर्न दिया है।
इसका मतलब आप समझ गए होंगे की अगर 2003 में इस शेयर में एक लाख निवेश किए होते तो आज के समय में उसकी मार्केट वैल्यू 1.65 करोड़ होती। लेकिन बात ये है कि ऐसा कुछ ही लोग होते है जो 20 साल तक किसी शेयर में निवेश करते है और ऊपर से ये शेयर तो स्मॉल कैप की थी।
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।