नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में बताने वाला हूं जिसके शेयर ने महज कुछ सालो में एक लाख के निवेश राशि को सात करोड़ रुपए तक बना दिया है। सुनने में ये काफी अजीब लग रहा होगा लेकिन शेयर मार्केट में ऐसा मुमकिन है। तो चलिए अब इस शेयर के बारे में जानते है।
Multibagger Share News: आज मैं आपको स्मॉल कैप कंपनी Alkyl Amines Chemical लिमिटेड के शेयर के बारे में बताने वाला हूं। आपको बता दूं की इस कंपनी का शेयर महज 20 सालो में 70,000% से ज्यादा बढ़ा है। इस बीच शेयर 3 रुपए से बढ़कर ₹2327.50 तक पहुंच गया है। इस शेयर का ऑल टाइम हाई ₹4749 है।
Alkyl अमाइंस केमिकल का शेयर 2003 में ₹3 पे ट्रेड कर रहे थे जोकि अब ₹2300 तक पहुंच गए है। इस अनुसार से अगर कोई निवेशक 2003 में मात्र 1 लाख रुपए निवेश किया होता तो आज उसकी वैल्यू 7 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की होती लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि इतना पेशेंस आज के समय में किसी के पास नहीं है।
सिर्फ 20 सालों में ही नही पिछले 10 सालों में भी शेयर ने काफी अच्छा रिटर्न दिया है। इस बीच 7400% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। 30 सितंबर 2013 को शेयर ₹29 पे ट्रेड हो रहा था और अभी के समय में ₹2300 के पार शेयर ट्रेड हो रहा है। इसका मतलब की अगर कोई निवेशक 10 साल पहले भी इस शेयर में 1 लाख रुपए लगाए होते तो आज उसकी वैल्यू 75 लाख रुपए से ज्यादा की होती।
अल्काइल अमाइन्स केमिकल लिमिटेड का मार्केट में ₹11,894 करोड़ का है और इसका ROE 25.24% का है। इस शेयर ने पिछले पांच सालों में 713.53% का रिटर्न दिया है। इस बीच शेयर का न्यूनतम स्तर ₹214 था जबकि उच्चस्तर ₹4749 पे गया है।
ये भी पढ़े –
- Tata के इस शेयर पे एक्सपर्ट बुलिश, ₹910 तक जाएगा शेयर
- इस शेयर में आई बड़ी तेजी, आज पहुंची 52 सप्ताह के हाई पे
- इस कंपनी के मुनाफे में आई कमी, फिर भी ₹150 डिविडेंड देने का किया एलान
- इस फाइनेंस कंपनी में बढ़ा 30% का मुनाफा और देगी ₹30 का डिविडेंड
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।