नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसे बैंकिंग शेयर के बारे में बताने वाला हूं जिसने हाल ही में अपना Q4 के नतीजे जारी किए है और साथ में डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है। आपको बता दूं यह बैंक इंडिया का दूसरा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है। अब मेरे अनुसार आप समझ गए होंगे कि मैं किस कंपनी के बारे में बताने वाला हूं।
Dividend Stock News: इंडिया की दूसरी सबसे बड़ी प्राइवेट बैंक ICICI बैंक ने Q4 का रिजल्ट जारी किया जिसमे कंपनी को तगड़ा प्रॉफिट हुआ है। आपको बता दूं की आईसीआईसीआई का प्रॉफिट सलाना 30% की रेट से बढ़कर ₹9,122 करोड़ हो गया है।
इस मार्च तिमाही में बैंक का रेवेन्यू ₹36,109 करोड़ रही है वहीं पे पिछले साल के मार्च तिमाही से तुलना करे तो पिछले साल मार्च तिमाही का रेवेन्यू ₹27,412 था। इस साल का बैंक का एक्सपेंस ₹22,282 करोड़ है। जिसको रेवेन्यू से घटाने पे नेट प्रॉफिट ₹9,122 करोड़ है। बैंक से मिली जानकारी के मुताबिक उनके कुल डेट का 2.81% हिस्सा NPA (Non Performing Assets) है।
जहां तक डिविडेंड की बात है तो आईसीआईसीआई बैंक ने ₹2 के फेस वैल्यू पे ₹8 हर एक शेयर पे डिविडेंड देने का फैसला लिया है। डिविडेंड देने की तारिक अगले बोर्ड मीटिंग में लिया जाएगा।
आईसीआईसीआई बैंक के शेयर प्राइस देखे तो शुक्रवार को शेयर 0.98% की कमी के साथ ₹885.65 पे बंद हुआ। शेयर के 52 सप्ताह में उच्चस्तर की बात करे तो ₹958.20 तक पहुंची थी और न्यूनतम स्तर की बात करे तो ₹669.95 तक गई है।
ये भी पढ़े –
- इस पेनी स्टॉक में रोज लग रहा है अपर सर्किट, जानिए कंपनी का नाम
- टाटा की ये कंपनी देगी डिविडेंड, शेयर में आई तेजी
- यह शेयर पिछले 3 साल में ₹35 से ₹499 पे पहुंच गया, जानिए डीटेल्स
- टाटा के इस शेयर पे है एक्सपर्ट बुलिश बोल रहे है खरीद लो
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।