नमस्कार दोस्तों आज मैं जिस शेयर की बात करने जा रहा हूं उसने एक लाख रुपए को 11 करोड़ बना दिया है। यह हो पाया है तो सिर्फ निवेशक के धैर्य रखने के कारण अगर आप भी लम्बे समय तक निवेश करते है तो आपको भी ऐसा रिटर्न मिल सकता है।
शेयर बाजार में आने समय सभी लोगों को पता होता है कि असली पैसा वही इंसान कमाता है जो लंबे समय तक निवेशित रहे लेकिन लोगों को सब्र नहीं होता है, उन्हें तो इंस्टेंट पैसा चाहिए और यही कारण है कि शेयर मार्केट में 100 में से 90 निवेशक का पैसा डूबता है।
Multibagger stock News: अभी मैं जिस शेयर की बात करने वाला हूं उसने भी लंबे समय तक निवेशित निवेशक को ही इतना रिटर्न दिया है। इस शेयर का नाम है एसआरएफ लिमिटेड (SRF Ltd). इस शेयर ने ये कमाल 24 साल तक निवेशित निवेशक के लिए किया है। 24 साल पहले इस शेयर की कीमत ₹2 थी जोकि आज के समय में ₹2365 पे ट्रेड हो रही है। इस अनुसार से 114,700% का रिटर्न दिया है।
टारगेट प्राइस: अभी के समय में ब्रोकरेज हाउस इस शेयर पे और bullish नजर आ रहे है और निवेशक को इसे पोर्टफोलियो में ऐड करने की सलाह दे रहे है। आपको बता दूं कि जेएम फाइनेंसियल ने एसआरएफ लिमिटेड का टारगेट प्राइस ₹2985 रखा है।
एसआरएफ लिमिटेड एक लार्ज कैप वाली कंपनी है। लोग कहते है कि लार्ज कैप वाली कंपनी मल्टीबैगर रिटर्न नही देती है लेकिन इसका प्रत्यक्ष आपके सामने है। बस आपको लंबे समय तक निवेशित रहना है।