नमस्कार दोस्तो आज मैं आपको अडानी ग्रुप के एक ऐसे शेयर के बारे में बताने जा रहा हूं जिसके डेट सिक्योरिटीज बायबैक करने की खबर से स्टॉक रॉकेट की भांति भाग रहा है। हालांकि एक महीने पहले जब हिंडेनबर्ग का रिपोर्ट आया था तब के समय के अडानी ग्रुप के सारे शेयर गिरते नजर आए थे। अब शेयरों में धीरे धीरे उछाल आ रही है।
Adani Ports News: तो दोस्तो कल यानि की बुधवार को अडानी ने शेयर मार्केट को ये जानकारी दिया कि 22 अप्रैल 2023 को बोर्ड मीटिंग रखने वाली है और इस मीटिंग में डेट सिक्योरिटीज के बायबैक पे फैसला लेने वाली है। यह खबर मार्केट में आते ही अडानी पोर्ट्स के शेयर में काफी तेजी आ गई थी।
आपको बता दूं की निवेशकों का दिल जीतने के लिए कंपनी ऐसा कर रही है। अगर आप। इसमें निवेशक होंगे तो आपको पता होगा कि अडानी पोर्ट्स पीछले साल ₹5 प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड दी थी।
एक्सपर्ट का कहना है कि शनिवार को होने जा रही बोर्ड मीटिंग में डेट सिक्योरिटीज के बायबैक के फैसले की वजह से शेयर में तेजी आई है। एक्सपर्ट का मानना है की डेट सिक्योरिटीज के बायबैक से अडानी पोर्ट्स के फाइनेंशियल में सुधार आएगा। वैसे तो सारी चीजे शनिवार को ही पता चलेगी।
ये भी पढ़ें –
- Tata की स्मॉल कैप वाली कंपनी देने जा रही है डिविडेंड, जानिए डीटेल्स
- ₹21 का डिविडेंड देगी टाटा की ये कंपनी, लेकिन प्रॉफिट में आई गिरावट
- 2 बोनस शेयर देगी यह कंपनी, स्टॉक में लग रहा है अपर सर्किट
- Tata के इस शेयर में आई भारी गिरावट, जानिए क्यों
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।