नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसे स्मॉल कैप वाली कंपनी के बारे में बताने जा रहा हूं जिसका शेयर प्राइस आज से तीन साल पहले ₹33 पे था जोकि अब बढ़कर ₹499 तक हो गया है। इस बीच कंपनी ने एक लाख के निवेश को 12.5 से ज्यादा बना दिया है। इस कंपनी ने शॉर्ट टर्म में काफी तगड़ा रिटर्न दिया है।
Stock News: सोलर ग्लास बनाने वाली कंपनी Borosil Renewables Ltd ने शॉर्ट टर्म में अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है। शेयर ने पिछले तीन साल में 1100% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। आपको बता दूं की 4 मई 2020 को यह शेयर ₹35.60 पे था जोकि कल 21 अप्रैल 2023 को 3.86% के बढ़त के साथ ₹499.55 पे पहुंच गया है। इसका मतलब की अगर कोई निवेशक एक लाख रूपए मई 2020 में निवेश किया होता तो आज उसकी वैल्यू 13 लाख रुपए के करीब होती।
वैसे आपको बता दूं कि बोरोसिल रिन्यूएबल्स लिमिटेड का शेयर पिछले एक सप्ताह में 13.53% से बढ़ा है। वहीं पे पीछले एक महीने में 12.07% बढ़ी है। बड़ी बात ये है की पिछले एक साल में शेयर मैं गिरावट दिखाई दे रही है। पीछले एक साल में शेयर ने 36.15% की गिरावट दिखाई है।
बोरोसील रिन्यूएबल लिमिटेड के 52 सप्ताह के उच्चस्तर की बात करे तो ₹833.35 तक पहुंची है और वही पे न्यूनतम स्तर की बात करे तो ₹380 तक गई है।
ये भी पढ़े –
- 1 शेयर को 10 टुकड़ों में बांटेगी ये कंपनी, शेयर बना रॉकेट
- टाटा के इस शेयर पे है एक्सपर्ट बुलिश बोल रहे है खरीद लो
- 1 लाख को 85 लाख बनाने वाला शेयर देने जा रही है डिविडेंड
- यह मल्टीबैगर शेयर फिर देगी बोनस शेयर, जानिए डीटेल्स में
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।