नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको टाटा की एक स्मॉल कैप कंपनी के बारे में बताने वाला हूं जोकि टाटा ग्रुप की टाटा केमिकल्स की सब्सिडियरी कंपनी है। इस कंपनी ने 250% का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। ये जानकर आपको खुशी होगी कि रेखा झुनझुनवाला भी इस कंपनी में निवेशक है।
Tata Stock News: दोस्तों आज मैं टाटा केमिकल्स की सब्सिडियरी कंपनी रैलिश इंडिया के शेयर के बारे में बताने वाला हूं। आपको बता दूं की राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में भी टाटा केमिकल्स की सब्सिडियरी कंपनी रैलिश इंडिया लिमिटेड के शेयर है। कंपनी ने शेयरहोल्डर को एक खुशखबरी दी है कि वो निवेशक को 250% का डिविडेंड देने जा रही है।
रैलिश इंडिया लिमिटेड ने स्टॉक फाइलिंग के समय जनकारी दी की कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने निर्णय लिया है की शेयरहोल्डर को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ₹2.5 प्रति शेयर पे डिविडेंड दिया जाएगा। इस साल होने एनुअल जनरल मीटिंग में इसको अनुमोदन किया जायेगा। रैलिस इंडिया लिमिटेड कंपनी का एनुअल जनरल मीटिंग 15 जून 2023 को होने वाला है।
आपको बता दूं की रैलिश इंडिया का Q4 का रिजल्ट अच्छा नही रहा है। कंपनी का रेवेन्यू ₹527.15 हुआ जबकि खर्चा ₹615.43 करोड़ हो गया। जिसकी वजह से कंपनी इस क्वार्टर में कंपनी को ₹69.13 करोड़ का घाटा सहना पड़ा है। अभी के समय में रेखा झुनझुनवाला के पास रैलिस इंडिया का 2.52% हिस्सा है। कुल शेयर की बात करे तो 51,82,750 शेयर है।
शेयर की प्राइस देखे तो आज मार्केट खुलते ही शेयर में 3.67% की नमी आई है और शेयर की कीमत ₹191.95 पे ट्रेड कर रही है। कंपनी ने पिछले एक साल में नेगेटिव 17.67 का रिटर्न दिया है। इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹270.90 तक गया है और लो प्राइस ₹182.50 तक गई है।
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।