नमस्कार दोस्तों आज मैं आपलोगो को एक ऐसे शेयर के बारे में बताने जा रहा हूं जिसमें साल भर में ही निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है। इस शेयर में विजय केडिया जी भी निवेशक है और यह एक स्मॉलकैप शेयर है।
मेरी एडवाइस आपको यही रहेगी कि आप अगर शेयर बाजार में नए है तो ऐसे स्मॉलकैप कंपनियो से दूर रहा कीजिए अगर आपको शेयर मार्केट की समझ है तो आप स्मॉलकैप में भी निवेश कर सकते है।
आज मैं आपसे Atul auto share के बारे में बताने वाला हूं। इस शेयर ने साल भर में ही ₹200 को ₹400 से भी ज्यादा कर दिया है मतलब की साल भर में ही 100% से ज्यादा का रिटर्न। चूंकि यह एक स्मॉल कैप स्टॉक है तो ऐसा होना कोई बड़ी बात नहीं है।
विजय केडिया जी की अतुल ऑटो में 7.05% की हिस्सेदारी है और उनकी कंपनी के पास 1.35% की हिस्सेदारी है इसका मतलब केडिया जी के पास टोटल 8.40% की हिस्सेदारी है।
मेरी सलाह आपके लिए यही होगी कि आप ऐसे शेयर से जितनी दूरी बनाए रखे उतना अच्छा होगा। स्मॉल कैप कंपनी या पेनी स्टॉक में निवेश करने से पहले विशेषज्ञों की सलाह और अनालिसिस करना चाहिए।
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।