नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने जा रहा हूं जिसने आज शेयर बाजार में 20% की तेजी दिखाई है। हर रोज ऐसा नही होता है कि शेयर में इतनी बड़ी उछाल या गिरावट आए। तो चलिए अब जानते है आखिर किस कंपनी के शेयर में ऐसी उछाल दिखाई दी है।
Stock Market News: जिस शेयर के बारे में बात करने वाला हूं उसका नाम जितना बड़ा है उससे ज्यादा रिटर्न दे रही है। स्मॉल कैप वाली कंपनी United Van Der Horst Ltd का शेयर में आज 20% की उछाल आई है। पिछले पांच दिनों से इस शेयर में अपर सर्किट लग रही थी। लेकिन आज शेयर में कुछ ज्यादा ही उछाल आई है।
आपको बता दूं की कंपनी एक्स ग्रुप के तहत काम करती है। इसका मार्केट कैप ₹67.46 करोड़ है। इस कंपनी के शेयर ने पिछले पांच साल में 700% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। 4 जून 2018 को शेयर की कीमत ₹13.64 थी और आज के समय में शेयर की कीमत ₹120.67 है।
इस शेयर के 52 सप्ताह का हाई प्राइस देखे तो ₹120.67 है और लॉ प्राइस ₹52.90 तक गई है। यह रायगढ़ महाराष्ट्र की कंपनी है। इस कंपनी ने पिछले एक सप्ताह में निवेशक को मालामाल कर रहा है।
कंपनी के फाइनेंसियल रेश्यो की तरफ नजर डाले तो PE रेश्यो 35.13 है और ROE 5.63% है। शेयर का फेस वैल्यू ₹10 है। इस शेयर में प्रमोटर्स 73.64% शेयर होल्ड करते है।
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।