नमस्कार दोस्तों चलिए जानते है टाटा की कंपनी के बारे में जो ₹24 का डिविडेंड देने की घोषणा की है और कंपनी ने आज ही अपना Q4 का रिजल्ट जारी किया है जिसमें मुनाफे में बढ़ोतरी हुई है। आपको बता दू की प्रॉफिट में 12% की बढ़ोतरी हुई है।
TCS Share News: आज इंडिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी और आईटी सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी TCS ने अपना Q4 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिसमे साफ दिखाई दे रहा है की कंपनी को पीछले क्वार्टर के मुकाबले ज्यादा प्रॉफिट हुए है। इस क्वार्टर में प्रॉफिट 12% के बढ़ोतरी के साथ ₹11,436 पे पहुंच गया है। शेयरहोल्डर के लिए एक और खुशखबरी है बोर्ड मीटिंग में ₹24 प्रति शेयर के रूप में फाइनल डिविडेंड भी मिलेगा।
वैसे जिस प्रकार से मार्केट में हल्ला था की यूएस के मार्केट डाउन है वहा पे मंदी चल रही है तो टीसीएस का प्रॉफिट डाउन होगा लेकिन ऐसा कुछ खास फर्क देखने को नही मिला है। कंपनी की रेवेन्यू पीछले क्वार्टर से 16.9% से बढ़ी है। आपको जानकार हैरानी होगी की टीसीएस में 5 लाख से ज्यादा लोग काम करते है। इस तरह से टीसीएस इंडिया की सबसे ज्यादा जॉब देने वाली नॉन गवर्नमेंट कंपनी है।
एक्सपर्ट के अनुसार यह शेयर ₹3100 के पार जा सकता है। ब्रोकरेज फर्म टाटा के इस शेयर पे काफी बुलिश है। वैसे कंपनी ने बहुत सारे निवेशक को पहले ही मालामाल कर चुकी है।
ये भी पढ़े –
- ₹2 के शेयर वाली कंपनी को खरीदने में लगे अंबानी और अडानी
- इस कमाल के शेयर ने 1 लाख को 15 लाख बना दिया
- Tata का यह शेयर Pushpa की तरह झुकेगा नही
- ₹7 का बैंकिंग शेयर पहुंचा ₹1846 पे, जानिए कंपनी का नाम
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।