नमस्कार दोस्तों आज मैं आपलोगो को एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाला हूं जिसकी कीमत ₹1 से भी कम थी और अब इस शेयर ने 1 लाख के निवेश राशि को 2 करोड़ तक बना दिया है। अगर आप सुनकर हैरानी हो रही है तो हैरान होने की बात नहीं है ऐसा रिटर्न शेयर मार्केट में आम बात है।
दोस्तों यह शेयर एक पेनी स्टॉक है, वैसे तो शेयर मार्केट में पैसा लगाकर अमीर बना जा सकता है लेकिन 100 से सिर्फ 90 लोग ही पैसा कमा पाते है और उसकी वजह है पेशेंस रखना। लेकिन आज के समय में किसी के पास वक्त ही नही है सभी लोगों को जल्द से जल्द अमीर बनना है। हालंकि ऐसे कुछ पेनी स्टॉक अच्छा रिटर्न दे देते है लेकिन ये रिस्क भड़ा कदम हो सकता है। तो चलिए अब उस शेयर के बारे में जानते है।
Stock News: वैसे तो ढेर सारे स्टॉक ने ऐसे रिटर्न दिए है लेकिन आज मैं shukra pharmaceutical Ltd के बारे में बताने वाला हूं। इस शेयर की कीमत 2013 में करीब 25 पैसे थी और आज 11 अप्रैल को ₹54.89 हो गई है। इस अनुसार से इस शेयर ने 21000% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। इसका मतलब अगर कोई 2013 में 1 लाख। का निवेश किया होता तो आज के समय में उसकी वैल्यू 2 करोड़ से भी ज्यादा होती।
लेकिन मैने आपको पहले ही कहा था कि ऐसे कुछ पेनी स्टॉक ही अच्छा रिटर्न दे पाते है और अधिकतम स्टॉक पैसा डुबाते है। इसलिए पेनी स्टॉक में पैसा लगाना जोखिम भरा काम हो सकता है और अगर इसमें पैसा लगाना चाहते है तो अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह जरुर लेकर ही लगाए।
ये भी पढ़े –
- 2021 में आया था IPO अब एक्स्पर्ट के अनुसार ₹100 पे जाएगा शेयर
- इस शेयर ने 1 लाख को 11 करोड़ बना दिया, एक्सपर्ट ने कहा ₹3000 पे जाएगा भाव
- Tata का यह शेयर Pushpa की तरह झुकेगा नही
- Tata का यह मल्टीबैगर स्टॉक पहुंचा ₹2000 पे, जानिए कंपनी का नाम
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।