नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसे पेनी स्टॉक के बारे में बताने वाला हूं जिसके शेयर में लगातार अपर सर्किट लग रहा है। यह कंपनी एक माइक्रो स्मॉल कैप कंपनी है अभी इस कंपनी में खुश ऐसा हुआ नही है लेकिन शेयर रॉकेट की भांति भाग रहे है। कंपनी का Q4 का रिजल्ट आने बाकी है फिर भी शेयर में तेजी नजर आ रही है।
Penny Stocks News: पैकेजिंग करने वाली कंपनी बिसिल प्लास्ट लिमिटेड के शेयर में काफी तेजी नजर आ रही है। पिछले कुछ दिनों में देखा जाय तो रोज अपर सर्किट लग रहा है। यह शेयर शुक्रवार को 5% की बढ़ोतरी के साथ ₹2.10 पे बंद हुआ है। इस शेयर का ऑल टाइम हाई ₹20.40 है जोकि 2005 में थी।
Bisil प्लॉस्ट लिमिटेड ने पिछले एक सप्ताह में 26.51% का रिटर्न दिया है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹2.10 है और लो प्राइलॉ प्राइस ₹1.66 है। इस शेयर ने पिछले एक महीने में 125.81% का रिटर्न दिया है और इस बीच भी शेयर का हाई प्राइस ₹2.10 और लो प्राइस ₹0.93 था।
अब Bisil Plast Ltd शेयर के 52 सप्ताह हाई प्राइस की ओर नजर डाले तो ₹2.10 है और लॉ प्राइस ₹0.33 है। अभी तक कंपनी ने Q4 का रिजल्ट जारी नहीं किया है। अब देखना है कि रिजल्ट आने के बाद शेयर कैसा परफॉर्म करेगी।
ये भी पढ़े –
- टाटा की ये कंपनी देगी डिविडेंड, शेयर में आई तेजी
- 1 शेयर को 10 टुकड़ों में बांटेगी ये कंपनी, शेयर बना रॉकेट
- यह शेयर पिछले 3 साल में ₹35 से ₹499 पे पहुंच गया, जानिए डीटेल्स
- टाटा के इस शेयर पे है एक्सपर्ट बुलिश बोल रहे है खरीद लो
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।